Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

SI भर्ती• SOG / SIT के रडार पर

FavoriteLoadingAdd to favorites

सरकार ने भर्ती रद्द नहीं की, झट रिजल्ट पट नियुक्तियांपेपर माफिया का पूर्व सहकर्मी टॉपर, RPSC मेंबर के बच्चे टॉपर्स मेंपहले दिन 16%, दूसरे दिन 28%, तीसरे दिन के 47% सफल• रेवती / रितु ने हनीट्रैप कर जान से मारने कीकोशिश की, जेल भी गई, SI में 223वीं रैंक223वीं रैंक रेवती उर्फ रितु पर बीकानेर केबीछवाल में हनी ट्रैप केस दर्ज हुआ। सीकर केनीतेश के साथ 10 लाख हड़पने, जान से मारने कीकोशिश की थी। इसी आरोप में मई 23 को जेल भीगई। बीकानेर पुलिस ने उसका वेरिफिकेशन रोका।भास्करएक्सक्लूसिवकुणाल पुरोहित | जोधपुरएसआई भर्ती विवादों में घिरी है।आरपीएससी ने 2021 में पुलिस एसआईऔर प्लाटून कमांडर भर्ती करवाई थी।पहले दिन पेपर आउट और ब्लूटूथ सेनकल की घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने14 मामले दर्ज किए थे। कई आरोपियोंकी गिरफ्तारी भी हुई। इसके बाद भीआरपीएससी ने भर्ती रद्द नहीं की। आननफानन में परिणाम जारी कर नियुक्तियांभी दे दी गई। पुलिस वेरिफिकेशन भीजल्दबाजी में करवाया। कई मामलों मेंपुलिस ने चार्जशीट भी पेश कर दी है।आरटीआई में निकाले सभी दस्तावेज भीआरटीआई कार्यकर्ता कैलाश ने एसओजीको दिए हैं। एसओजी जांच कर रही है।हाल ही में एसओजी ने हेल्पलाइन परमिली शिकायत के बाद डमी कैंडिडेट सेपरीक्षा पास करवा एसआई बनने वालेआरोपी दौसा के महुवा निवासी डालूराममीणा को राजस्थान पुलिस अकादमी सेशुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसने यहडील 20 लाख रुपए में की थी डालूरामकी जगह परीक्षा देने वाला हरचंद पहले हीगिरफ्तार हो चुका है।• टॉपर नरेश विश्नोई पेपर माफिया प्रिंसिपलके साथ उसी स्कूल में क्लर्क था, रिश्तेदार भीटॉपर नरेश कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई पहले जालोरके चितलवाना स्थित तेलिया में राजकीय प्रवेशिकासंस्कृत विद्यालय में क्लर्क था। नरेश स्कूल काप्रधानाचार्य व पेपर लीक में फरार सुरेश विश्नोई कारिश्तेदार व सहकार्मिक भी था।• रामूराम रायका की बेटी शोभा की 5वीं रैंकबेटा देवेश भी 40वीं रैंक के साथ SI में चयनितएसआई भर्ती में पांचवीं रैंक से शोभा रायका व40वीं रैंक से चयनित देवेश रायका चयनित हुए।दोनों आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामूरामरायका के पुत्र-पुत्री हैं।पेपर माफिया के संबंधी और चूरू की एक हीकॉलोनी की 13वीं, 24वीं, 123वीं, 385वीं रैंक13वीं रैंक से चयनित राकेश, 24वीं रैंक विवेक भांभू,123वीं रैंक एकता, 385वीं रैंक रोहिताश कुमार चूरूके पूनियां कॉलोनी के निवासी हैं। ये पेपर लीकमाफिया पंकज भांभू उर्फ यूनिक के निकट संबंधी हैं।आरपीएससी सचिव शुभम चौधरी ने22 जून 2021 को परीक्षा का आयोजन4 सितंबर 2021 को कराने के निर्देशदिए थे। 1 माह बाद 28 जुलाई को13 से 15 सितंबर 2021 तक परीक्षाआयोजित करने के निर्देश दिए। 13सितंबर को 859 पदों की भर्ती में पहलेदिन 140 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।यह 16.29% था। दूसरे दिन 249का चयन हुआ, जो 28.32% था।तीसरे दिन सर्वाधिक 406 अभ्यर्थियोंका चयन हुआ। जो भर्ती का 47.06प्रतिशत था।• जिम्मेदार बोले- एक आरोपीपकड़ा, और इनपुट हैं…वेरिफाई कर रहे हैंमामले की प्रारंभिक जांचचल रही है। इनपुट आयाथा, जिस पर फर्जी परीक्षार्थीको बिठाकर पास होने केआरोपी को पकड़ा है। कुछऔर इनपुट भी हैं, जिन्हेंवेरिफाई कर रहे हैं।वीके सिंह, एडीजी,एसओजी/एटीएस/ एसआईटी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top