Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

Rajasthan Current

FavoriteLoadingAdd to favorites

#.पोषण ट्रैकर रिपोर्ट- 2024

➥ हाल ही में पोषण ट्रैकर रिपोर्ट- 2024 के अनुसार राजस्थान में 1.94 लाख बच्चे कुपोषण के शिकार है-

सर्वाधिक कुपोषित बच्चों वाले जिले –
      1. उदयपुर
2. दौसा
3. बांसवाड़ा

न्यूनतम कुपोषित बच्चों वाले जिले –
       1. जैसलमेर
2. कोटा
3. धौलपुर
नोट:- राज्य में बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए वर्ष 2018 से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी हेतु पोषण अभियान चलाया जा रहा है।

➥ 30 व 31 मार्च, 2024 को बीकानेर में आयोजित ‘कला रंग राग महोत्सव’ में कला राग सम्मान का प्रथम पुरस्कार कामायचा लोक संगीत संस्था, हमीरा, जैसलमेर को दिया गया है।

# राजस्थान समरसता सम्मान

➥ हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में झालावाड़ जिले की अध्यापिका भावना मीणा को राजस्थान समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया है।

# क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024

➥ रियल एस्टेट से जुड़े राज्य के सबसे बड़े फेस्टिवल ‘क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024’ का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top