Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

Rajasthan Curremt Affairs

FavoriteLoadingAdd to favorites

➥ हाल ही में जारी इंडिया रोजगार रिपोर्ट 2024 के अनुसार रोजगार सूचकांक में राजस्थान का 6वां स्थान लगा है।

➥ हरियाणा के पंचकूला में आयोजित 46वीं नेशनल मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में 72 वर्षीय माया चावत ने बैडमिंटन में स्वर्ण व रजत पदक जीता वह राजस्थान के उदयपुर जिले से संबंधित है।

➥ हाल ही में आईआईटी जोधपुर ने एक ऐसे हाइब्रिड ड्रोन का प्रोटोटाइप विकसित किया गया है, जो जमीन, पानी व हवा में कार्य करने में सक्षम है।

  • विशेष किस्म का यह हाइब्रिड ड्रोन ‘एहिंगा’ (Anhinga) प्रजाति के पक्षी से प्रेरित होकर विकसित किया गया है, जो जमीन और पानी दोनों पर चलने में सक्षम होता है।
  • यह 8 घंटे तक पानी के भीतर रह सकता है और 15 मिनट तक उड सकता है।
  • वर्तमान में हाइब्रिड ड्रोन की तकनीक अमेरिका और चीन सहित बहुत कम देशों के पास है।

#. सतत् विकास लक्ष्यों में तेजी लाने के लिए जयपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन

➥’सतत् विकास लक्ष्यों में तेजी लाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ (National Conference on Accelerating Sustainable Development Goals) का आयोजन 4-5 मार्च, 2024 को जयपुर में किया गया।

> आयोजनकर्ता : इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग ने मेजबान राजस्थान सरकार और भारत में तकनीकी साझेदार यूएनडीपी व संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी में किया।

  • उद्देश्य : राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को सतत् विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण को परखने के लिए प्रोत्साहित करना, उपराष्ट्रीय स्तर पर एसडीजी को संस्थागत बनाने पर अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करना, राष्ट्रीय व उपराष्ट्रीय स्तर पर एसडीजी से सम्बन्धित वित्तीय स्थिति का पता लगाना और एसडीजी एजेंडा- 2030 पर प्रगति में तेजी लाने के लिए रास्ता तैयार करना।

 

नोट: इस सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन नॉलेज पोर्टलयूएनडीपी के ‘एसडीजी नॉलेज हब’ (SDG Knowledge hub), राजस्थान सरकार के ‘खाद्य व पोषण सुरक्षा विश्लेषण डैशबोर्ड’ (Food and Nutrition Security Analysis Dashboard) और ‘एसडीजी-2 (जीरो हंगर) डैशबोर्ड’ [SDG-2 (Zero Hunger) Dashboard] की शुरुआत की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top