#. राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड इनोवेशन (रीति) का गठन
➥हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा विकसित भारत की तर्ज पर ‘विकसित राजस्थान 2047’ की योजना तैयार करने हेतु ‘राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड इनोवेशन’ (रीति) (Rajasthan Institute for Transformation and Innovation-RITI) का गठन किया है।
- रीति(RITI) की संरचना :
- RITI निकाय के अध्यक्ष- मुख्यमंत्री होंगे।
- RITI के- उपाध्यक्ष तथा पूर्णकालिक सदस्य का मनोनयन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा जो ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ, लोकसेवक, समाज सेवक अथवा उद्यमी होंगे।
- RITI(रीति ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी – आयोजना विभाग के प्रशासनिक सचिव होंगे।
‘रीति’ के कार्य
- ‘रीति’ का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के विकास के लिए नीति तैयार कर सुझाव देना होगा।
- इसके अतिरिक्त विकसित राजस्थान 2047 के ड्राफ्ट का निर्माण तथा नीति निर्धारण, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की क्रियान्विति की समीक्षा कर उनमें सुधार के लिए सुझाव देना तथा देश-विदेश में सफल नीतियों का अध्ययन कर राज्य में लागू किए जाने के सम्बन्ध में सुझाव देना आदि कार्य भी ‘रीति’ द्वारा किए जाएँगे।
नोट: – ‘रीति’ का गठन पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा गठित ‘मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद्’ के स्थान पर किया गया है।