प्री-डीएलएड के आवेदन 12वींबोर्ड परीक्षा के बाद भरे जाएंगे | प्रदेश के दो वर्षीयअध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम(डीएलएड) में प्रवेश के लिएहोने वाली प्री-डीएलएड परीक्षा केऑनलाइन आवेदन 12वीं बोर्ड कीपरीक्षा खत्म होने के बाद में शुरूकिए जाएंगे। 12वीं बोर्ड की परीक्षा4 अप्रैल को संपन्न होगी।राज्य सरकार ने इस सालपीटीईटी के बाद में प्री-डीएलएडपरीक्षा का जिम्मा भी वर्धमान महावीरखुला विश्वविद्यालय कोटा को हीसौंपा है। इसके बाद से ही अभ्यर्थियोंमें प्री डीएलएड ऑनलाइन आवेदनको लेकर असमंजस बना हुआ था।विवि के सूत्रों ने बताया कि इस सालबोर्ड परीक्षा में शामिल होने वालेअभ्यर्थी प्री- डीएलएड परीक्षा मेंआवेदन के पात्र होंगे। जिसके चलतेविवि प्रशासन की ओर से 12वीं बोर्डपरीक्षाओं के बाद में प्री-डीएलएडके ऑनलाइन आवेदन शुरू किएजाएंगे। जिसके लिए विश्वविद्यालयकी ओर से परीक्षा की तैयारी शुरूकर दी गई है।राजस्थान शिक्षक भर्ती चैनलOOOOD TEACHER_BHARTIप्री-डीएलएड परीक्षा में सफलहोने वाले करीब 25 हजार 12वींपास अभ्यर्थियों को मेरिट के आधारपर राज्य के करीब 375 डीएलएडकॉलेज में प्रवेश मिलेगा। बोर्ड परीक्षादेने वाले छात्रों को भी पात्र मानेजाने से इस साल परीक्षा के लिए काफी अधिक आवेदन भरे जाने कीसंभावना जताई जा रही है।