पेपर पेन मोड से होगा इस बार एग्जाम ☺️
▪️ जेआरएफ और लेक्चररचिप के साथ साथ पीएचडी एंट्रेंस का विकल्प भी रहेगा इस बार मौजूद
इस बार नेट परीक्षा में एक नया प्रावधान यह भी किया है कि अगर कोई चार वर्षीय स्नातक अथवा 8 सेमेस्टर प्रणाली से स्नातक है , तो वो बिना मास्टर डिग्री के भी नेट का फॉर्म भर सकता है , बशर्ते उसके स्नातक में 75% अंक हो।
हालाँकि ऐसे अभ्यर्थी अगर नेट उत्तीर्ण होंगे तो उन्हें असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए तो पात्र नहीं माना जाएगा , परंतु जेआरएफ़ और पीएचडी के प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा
▪️ इसका तात्पर्य यह हुआ कि अब पीएचडी करने के लिए मास्टर की ज़रूरत नहीं है अगर आपने चार वर्षीय अथवा आठ सेमेस्टर सिस्टम से स्नातक किया है तो
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवदेन की अंतिम तिथि: 10 मई
परीक्षा तिथि: 16 जून
▪️ CSIR NET से संबंधित नोटिफिकेशन अभी तक आउट नही हुआ है, यह जानकारी केवल UGC NET से संबंधित है।