सरकारी शिक्षक बनने के लिए एक ही टेस्ट के फॉर्मूले को लेकर
बोले शिक्षा मंत्री, कहा- ‘शिक्षा विभाग इस पर अभी विचार कर रहा
है, मेरा मानना है की विद्यार्थी कई समय तक सलेक्शन के लिए
तैयारी करते हैं, एक शिक्षक बनने के लिए 4-5 प्रकार की परीक्षाएं
होती हैं, कई परीक्षाएं देते हैं जिनमें जीवन बीत जाता है, उसके बाद
भी सलेक्शन नहीं होने पर भी निराशा होती है, इसलिए उनके लिए
एक ही परीक्षा होनी चाहिए, जिससे समय भी बचे, हम मैरिट
बनाकर तय कर सकते हैं कि आपका अस्थाई रूप से सलेक्शन हो
गया है, कोशिश करेंगे की उसको अस्थाई अपॉइंटमेंट लेटर भी दें