Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

Current Affairs 03 मार्च से 09 मार्च 2024

FavoriteLoadingAdd to favorites

. दुनिया की 7 महिलाएं जिन्होंने अपनी लीडरशिप से सबको किया प्रभावित 

हर साल 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. देश दुनिया की सभी महिलाएं अपने स्तर पर अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करती है. महिलाएं आज के समय में हर क्षेत्र में अपनी दमदार भूमिका निभा रही है. आज दुनिया भर में महिलाएं सर्वोच्च और सशक्त पदों पर कार्यरत है और अपनी प्रतिभा से विश्व पटल पर एक अलग छाप छोड़ रही है. इस महिला दिवस पर हम दुनिया की उन महिलाओं के बारें में चर्चा करने जा रहे है जिन्होंने अपनी लीडरशिप क्षमता से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

2. भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो किस राज्य में चलाई गयी है?

आज का भारत हर क्षेत्र में प्रगति की राह पर है, स्पेस, रक्षा, चिकित्सा, शिक्षा, टेक्नोलॉजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में भारत ने अतुलनीय प्रगति की है. इसी कड़ी में भारत ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल का निर्माण कर एक नई मिसाल पेश की है. भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल का निर्माण कोलकाता में हुगली नदी पर किया गया है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता में इसे देश को समर्पित किया.

3. 31 मार्च से पहले जरूर कर लें टैक्स से जुड़े ये काम नहीं तो होगा नुकसान

वित्तीय वर्ष 2023-2024 अंत की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हमें अपनी टैक्स प्लानिंग पहले से ही कर लेनी चाहिए और टैक्स से जुड़े कई कामों को हमें समय से पहले समाप्त कर लेना चाहिए नहीं तो हमारी मुश्किलें बढ़ सकती है. जैसा की सभी जानते है कि आयकर विभाग की तरफ से इन कार्यों को पूरा करने की समयसीमा 31 मार्च दी गयी है. जिसके बाद 2024-25 वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है.

4. 14 मार्च तक फ्री में कराएं आधार अपडेट, यहां देखें सभी स्टेप्स

आधार देश भर के नागरिकों के लिए पहचान का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. यह डॉक्यूमेंट सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में व्यापक रूप से मान्य है. किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए आज के समय में यह डॉक्यूमेंट बेहद जरुरी हो गया है. ऐसे में हमें आधार से जुड़ी हर एक डिटेल्स को सही रखना जरुरी है. आधार में व्यक्ति के पहचान के लिए नाम, पता, फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक डेटा और अन्य डिटेल्स रहती है जो किसी की पहचान को बताता है. वहीं यदि आधार पर दर्ज किसी भी डिटेल्स में यदि कोई गड़बड़ी होती है तो इसे आधार केन्द्रों या वेबसाइट से सही कराया जाता है. जिसके लिए कुछ शुल्क देना होता है.

5. पोस्टल वोटिंग के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

केंद्र सरकार ने हाल ही में चुनाव आयोग के परामर्श से, पोस्टल वोटिंग की न्यूनतम आयु 80 वर्ष से बढ़ाकर 85 वर्ष कर दिया है. इसके लिए चुनाव संचालन नियम, 1961 में संशोधन किया गया है. सरकार को ओर से यह एक बड़ा फैसला है. अब 85 वर्ष की आयु या उससे अधिक उम्र के लोग पोस्टल वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है. इससे पहले कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल, 1961 में संशोधन के माध्यम से आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग की अनुमति दी थी.

6. क्रिकेट के मैदान से हटकर शुबमन गिल को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें

भारत के युवा क्रिकेटर शुबमन गिल को क्रिकेट के मैदान से हटकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. दरअसल पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गिल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए “राज्य आइकॉन” (state icon) के रूप में नामित किया है.आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुये राज्य चुनाव इकाई ने राज्य में वोटरों को लुभाने और उन्हें पोलिग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह बड़ा फैसला लिया है.

7. धर्मशाला में अश्विन-जॉनी जड़ेंगे स्पेशल ‘शतक’, एंडरसन के लिए भी खास

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच धर्मशाला में खेला जायेगा. यह मैच भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए खास होने वाला है. अश्विन और जॉनी धर्मशाला में अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी एक ही मैच में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे. वहीं यह मैच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए खास होने वाला है.

8. चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैचों का वेन्यू, डेट और टाइम यहां देखें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जायेगा. पिछली बार की तरह इस बार भी 10 टीमें टाइटल के लिए एक दूसरे से टक्कर करेंगी. इस आर्टिकल में हम येलो आर्मी के नाम से मशहूर सीएसके टीम के इस सीजन के सभी मैचों के बारें में बताने जा रहे है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करती रही है. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

9. Delhi Budget 2024: ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के पात्र, डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया? जानें सबकुछ

दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने आज बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए एक योजना की घोषणा की है. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने अपना पहला बजट पेश करते हुए “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) की घोषणा की. “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार ने बजट 2024 में इस योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है.

10. महिला दिवस का बैंगनी, हरे और सफेद रंगों से क्या है कनेक्शन और किसने तय किये? जानें

8 मार्च को को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत आज से लगभग 115 साल पहले अमेरिका से हुई थी जब 1908 में अमेरिका में महिलाओं ने अपने हक के लिए एक बड़ा आन्दोलन किया था. महिलाओं के इस आंदोलन वाले दिन को संयुक्त राष्ट्र ने सालों बाद एक वार्षिक आयोजन के रूप में मान्यता दी थी. साल 1908 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 15 हजार से अधिक महिलाओं ने अपने काम के घंटो को कम करने के लिए आंदोलन किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top