राजस्थान में 116 सीटों पर 294 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, गहलोत और वसुंधरा के चुनावी दौरे हुए तेज
राजस्थान विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 166 विधानसभा क्षेत्रों में 294 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का पांचवा दिन था। काग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, अशोक गहलोत मंत्रिमंडल के सदस्य विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा सहित भाजपा व कांग्रेस के कई प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सीएम गहलोत ने विश्वेंद्र व मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना मामले में लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र में तानाशाह सरकार बैठी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया है। गहलोत ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इन एजेंसियों का उपयोग निर्वाचित सरकारों को गिराने की कोशिश के लिए हो रहा है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी कैलाश बहेडिया के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब राजस्थान का नव निर्माण होगा। प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। फिर से प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा ने दो प्रत्याशी घोषित किए भाजपा ने शुक्रवार को दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें टोडाभीम सीट से रामनिवास मीणा और शिव से स्वरूप सिंह को टिकट दिया गया है। भाजपा ने कुल 200 सीटों में से अबतक 184 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। शेष 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शनिवार तक होने की उम्मीद है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर में झोटवाड़ा सीट से पार्टी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। AAP ने प्रत्याशी किए घोषित आम आदमी पार्टी (AAP) ने 26 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इनमें संगरिया से संदीप सारण, हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक, चूरू से संजय खान, दांतारामगढ़ से बुद्धिराम जाट, झुंझुनूं से रसीद खान, सांगानेर से अमित दाधीच, बाड़ी से अमर सिंह, किशनगढ़बास से चरण सिंह, सपोटरा से प्रेम सिंह, अजमेर दक्षिण से रमेश कुमार, गंगापुर से घनश्याम बैरवा, अजमेर उत्तर से रवि बालोडिया, सोजत से ओमप्रकाश, बाडमेर से भगवान सिंह, खेरवाड़ा से गौतम लाल, उदयपुर ग्रामीण से हीरालाल, बेंगू से रमेश गुर्जर, निम्बाहेडा से साकिर खान, भीम से मनोहर सिंह, राजसमंद से घनश्याम, भीलवाड़ा से अशोक मुंदड़ा एवं डग से अनिल कुमार को टिकट दिया गया है।