Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

29 मार्च 2024- आईपीएल 2024

FavoriteLoadingAdd to favorites

1. हाल ही में किसने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली- रितु राज अवस्थी 

2. माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है- पवन दावुलुरी 

3. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया- कमल किशोर 

4. राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे टीम में शामिल किया है- केशव महाराज 

यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 29 मार्च 2024

5. अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है- शरफुद्दौला इब्ने शाहिद 

6. हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है- मेक्सिको

7. हाल ही में ख़बरों में रहा बाल्टीमोर ब्रिज किस देश में है- यूएसए  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top