Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

26 अप्रैल 2024- वर्ल्ड एनर्जी कांग्रेस 2024

FavoriteLoadingAdd to favorites

1. विश्व ऊर्जा कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) स्विटजरलैंड
(b) नीदरलैंड
(c) फ्रांस
(d) कनाडा

2. अमिताभ चौधरी को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी
(d) येस बैंक

3. हाल ही में चर्चा में रहा ‘भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग’ किस मंत्रालय के तहत कार्यरत है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) संस्‍कृति मंत्रालय
(d) खान मंत्रालय

4. भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश

5. सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे?
(a) गरबा
(b) कथकली
(c) कथक
(d) यक्षगान

उत्तर:-

1. (b) नीदरलैंड 

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने नीदरलैंड के रॉटरडैम में आयोजित विश्व ऊर्जा कांग्रेस (World Energy Congress) के 26वें संस्करण में भाग लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता में विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर है.

2. (a) एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने हाल ही में अमिताभ चौधरी को बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पुनर्नियुक्त किया है. एक्सिस बैंक बोर्ड ने चौधरी को 1 जनवरी, 2025 से तीन साल के लिए नियुक्त किया है. यह उनका तीन साल का दूसरा विस्तार होगा. चौधरी 2019 में एमडी और सीईओ के रूप में बैंक में शामिल हुए थे. इससे पहले वह एचडीएफसी लाइफ के एमडी और सीईओ थे.

3. (c) संस्‍कृति मंत्रालय 

केन्द्रीय संस्‍कृति मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग (आईएचआरसी) ने एक नया लोगो और आदर्श वाक्य अपनाया है. यह अभिलेखीय मामलों पर एक शीर्ष सलाहकार निकाय है. इसकी स्थापना साल 1919 में की गयी थी.

4. (d) हिमाचल प्रदेश

एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. यह  प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन के साथ 25 किलोवॉट क्षमता के ईंधन सेल के जरिये बिजली भी पैदा करेगा.

5. (d) यक्षगान     

प्रसिद्ध यक्षगान गायक सुब्रह्मण्य धारेश्वर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह अपनी शानदार आवाज के लिए ‘भगवत श्रेष्ठ’ के नाम से प्रसिद्ध थे. सुब्रह्मण्य धारेश्वर ने यक्षगान के क्षेत्र में 46 वर्षों तक सेवा की थी. यक्षगान पारंपरिक लोक नृत्य का रूप है जो कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध है. यह लोक नृत्य पड़ोसी राज्य केरल के थेय्यम कला रूप से मिलता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top