Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

6 से 10 फरवरी के बीच राजस्थान करंट अफेयर्स

FavoriteLoadingAdd to favorites

12वां इंक्तडया स्टोनमाटस-2024
• आयोजन:- जेईसीसी (जयपुर)
• उद्धाटन:- मुख्यमंत्री भजनलाल शमास।
• इसका आयोजन सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन,
रीको और कफक्कीके सहयोग से ककया गया।
हाल ही कृ क्तष मंत्री डॉ. ककरोडी लाल मीणा ने
ककसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की
पॉक्तलक्तसयों का क्तवतरण कर रबी 2023-24 की ‘मेरी
पॉक्तलसी मेरे हाथ’ अक्तभयान के राज्य स्तरीय
कायसक्रम का शुभारम्भ ककया।
प्रेरणा स्कू ल
• राजस्थान सरकार गुजरात के मेहसाणा क्तिलेके
अनुभव से सीख लेते हुए प्रेरणा स्कू ल क्तवकक्तसत
करने की योजना बना रही है।
• इसका उद्देश्य छात्रों को क्तवक्तभन्न छात्रों के साथ
बातचीत करके तकनीकी प्रगक्तत, जीवन कौशल और
अन्य कौशल के क्तवषय में सीखाना है।
प्रदेश के सरकारी स्कू लों में अध्ययनरत बच्चों
में’असुरक्तक्षत स्पशस’ के प्रक्तत जागरूकता के
क्तलए ‘सुरक्तक्षत स्कू ल सुरक्तक्षत राजस्थान’
अक्तभयान का तीसरा और अंक्ततम चरण शक्तनवार (3
फरवरी) को ‘नो बैग डे’ एक्तक्टक्तवटी के तहत
आयोक्तजत ककया गया।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शमास ने15वीं जयपुर
मैराथन को फ्लैग ऑफ ककया।
हाल ही श्री करण नरेंद्र कृ क्तष क्तवश्वक्तवद्यालय
जोबनेर और डॉ
वाईएसआर बाग़वानी क्तवश्वक्तवद्यालय, आंध्रप्रदेश ने
दोनों कृ क्तष क्तवश्वक्तवद्यालयों के बीच वैज्ञाक्तनक और
शैक्षक्तणक बातचीत को बढ़ावा देने के क्तलए
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ककए।

हाल ही उप मुख्यमंत्री कदया कु मारी द्वारा क्राफ्ट
क्तवलेज, कु ण्डा आमेर का लोकापसण ककया गया।
बाउंस ऑफ जॉय कायसक्रम
• राजस्थान के स्कू लों में खेलकू द को बढ़ावा देने
और खेल प्रक्ततभाओं को तराशने के क्तलए स्कू ल
क्तशक्षा क्तवभाग और स्टेयसस फाउंडेशन द्वारा लॉन्च
ककया गया है।
• शुरुआत:- स्कू ल क्तशक्षा क्तवभाग के शासन सक्तचव
नवीन जैन ने की।
राजस्थान में नए एक्सप्रेसवेज के मागो की पहचान
करने के क्तलए टास्क फोसस का गठनककया गया है।
राज्यपाल कलराज क्तमश्र नेराजेंद्र प्रसाद
गुप्ता को राज्य महाक्तधविाक्तनयुि ककया है।
राज्य महाक्तधविा
• क्तनयुक्ति:- अनुच्छेद 165 के तहत।
• राज्य का सवोच्च क्तवक्तध अक्तधकारी।
• कानूनी मामलों पर राज्य सरकार को सलाह
देना।
• राज्य से जुडे सभी मामलों में महाक्तधविा राज्य
की ओर से न्यायालय में उपक्तस्थत होता है।
• राज्य क्तवधानमंडल के दोनों सदनों के सत्रों को
संबोक्तधत कर सकता है और उनमें भाग ले सकता
है।
सदस्य क्तनयुि होने पर उसे राज्य क्तवधानमंडल की
ककसी भी सक्तमक्तत की गक्ततक्तवक्तधयों में भाग लेने का
क्तवशेषाक्तधकार है।
लेककन उसेमताक्तधकार प्राप्त नहींहै।
राजस्थान हाईकोटस के 42वें मुख्य न्यायाधीश
• 6 फरवरी 2024 को राज्यपाल कलराज क्तमश्र ने
मक्तनन्द्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च
न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
कदलाई।
जक्तस्टस एमएम श्रीवास्तव ने सहदी में शपथ ली।

• जक्तस्टस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोटस
के42वें मुख्य न्यायाधीशबने है।
• एमएम श्रीवास्तव नेऑगक्तस्टन जॉजस मसीह
(41वें) का स्थान क्तलया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top