1. किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट का टाइटल जीता है?
(a) आर प्रग्गनानंद
(b) डी गुकेश
(c) विदित गुजराती
(d) हरिकृष्णा पेंटाला
2. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन कहां किया?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) नई दिल्ली
(d) अहमदाबाद
3. भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान ‘पूर्वी लहर अभ्यास’ का संचालन किया, पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) विशाखापत्तनम
(c) कटक
(d) कोच्चि
4. भातीय मिल्क ब्रांड ‘नंदिनी’ आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप में किन दो टीमों का स्पांसर बना है?
(a) स्कॉटलैंड और इंग्लैंड
(b) स्कॉटलैंड और आयरलैंड
(c) नेपाल और श्रीलंका
(d) यूएसए और बांग्लादेश
5. ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड’ के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विजय कुमार सिंह
(b) अनिरुद्ध प्रसाद
(c) नलिन प्रभात
(d) मनोज कुमार शर्मा
6. गुजरात की किस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया है?
(a) सूरत
(b) गांधीनगर
(c) पूर्व अहमदाबाद
(d) राजकोट
7. एनएफएल के प्रसिद्ध क्वार्टरबैक खिलाड़ी रोमन गेब्रियल का निधन हो गया वह किस मूल के थे?
(a) भारतीय
(b) फिलिपिनो
(c) चीनी
(d) जापानी
उत्तर:-
1. (b) डी गुकेश
भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट (Candidates Chess Tournament) जीतकर इतिहास रच दिया है. गुकेश ने 40 साल पहले महान गैरी कास्परोव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे कम उम्र के विजेता बन गए है. वह महान विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय बने है. पिछले साल, उन्होंने हांग्जो एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था.
2. (c) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव (Bhagwan Mahaveer Nirvan Mahotsav) का उद्घाटन किया. महावीर, जिन्हें वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है. वह जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे.
3. (b) विशाखापत्तनम
भारतीय नौसेना ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के नेतृत्व में पूर्वी समुद्र-तट पर ‘पूर्वी लहर अभ्यास’ (Exercise Poorvi Lehar) का संचालन किया. इसका उद्देश्य क्षेत्र की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के क्रम में भारतीय नौसेना की तैयारियों के मूल्यांकन करना है. पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना की तीन कमांड-स्तरीय संरचनाओं में से एक है. इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में है.
4. (b) स्कॉटलैंड और आयरलैंड
भातीय मिल्क ब्रांड ‘नंदिनी’ आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम का स्पांसर घोषित किया गया है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF), नंदिनी ब्रांड के डेयरी प्रोडक्ट्स के लिये प्रसिद्ध है. टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की सह-मेजबानी में 1-29 जून तक आयोजित किया जायेगा.
5. (c) नलिन प्रभात
हाल ही में आईपीएस नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात वर्तमान में सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
6. (a) सूरत
लोकसभा चुनाव 2024 में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है. अन्य सभी दावेदारों द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए. कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने और आठ अन्य उम्मीदवारों के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद दलाल को विजेता घोषित किया गया.
7. (b) फिलिपिनो
रोमन इल्दोन्ज़ो गेब्रियल जूनियर (Roman Ildonzo Gabriel Jr.) एक अमेरिकी पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया. 83 वर्षीय गेब्रियल नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में क्वार्टरबैक थे. उनका जन्म 5 अगस्त, 1940 को अमेरिका में हुआ था. वह एनएफएल में पहले फिलिपिनो-अमेरिकी थे.