सूयस नमस्कार अक्तनवायस
• राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सभी सरकारी
और क्तनजी स्कू लों में सुबह प्राथसना सभा या सभा के
दौरान 10 क्तमनट तक सूयस नमस्कार अक्तनवायस कर
कदया है।
• 15 फरवरी सूयस सप्तमी के अवसर पर राजस्थान
के सरकारी और गैर सरकारी क्तवद्यालयों में
आयोक्तजत सूयस नमस्कार के सामूक्तहक अभ्यास
कायसक्रम में क्तवद्यार्मथयों सक्तहत 1.33 करोड से
अक्तधक लोगों ने अपनी भागीदारी क्तनभाते हुए क्तवश्व
ररकॉडस बनाया है।
ताजेवाला हैड समझौता(यमुना समझौता)
• हाल ही यमुना का पानी राजस्थान केशेखावाटी
क्षेत्र को देने को लेकर कें द्र सरकार, हररयाणा और
राजस्थान सरकार के बीच सहमक्तत बनी है।
• यमुना जल समझौते की पालना में बनी सहमक्तत
के अनुसार हररयाणा में हक्तथनीकुं ड बैराज के
ताजेवाला हैड से यमुना का पानी शेखावाटी में
सबसे पहले चूरू क्तजले के हांक्तसयावास गांव में
आएगा। हांक्तसयावास व ताम्बाखेडी गांव के क्तनकट
बांध बनाया जाएगा। यह कृ क्तत्रम बांध चूरू क्तजले
का सबसे बडा बांध होगा।
प्रधानमंत्री सूयोदय योजना
• घोषणा:- 22 जनवरी 2024
• लक्ष्य:- एक करोड घरोंकी छत पर रूफटॉप
सोलर पैनल लगाना।
• क्तबजली क्तबल पर होने वाले खचे को कम या
क्तबल्कु ल िीरो करना।
• प्रधानमंत्री सूयसघर मुफ्त क्तबजलीके माध्यम से
देश में 30 गीगावाट सौर ऊजास क्षमता के संयंत्र
स्थाक्तपत ककए जाएंगे क्तजससे काबसन उत्सजसन में भी
कमी आएगी।
• प्रधानमंत्री सूयस घर योजनाका लाभ गरीब व
मध्यम वगस के पररवारों को क्तमलेगा क्तजनकी आय 2
लाख रुपए से कम है।
दुक्तनया का पहला ॐ आकार वाला क्तशव मंकदर
• पाली के जाडन में ॐ के आकार का दुक्तनया का
पहला व एकमात्र क्तशव मंकदर बनाया गया है।
• यहां द्वादश ज्योक्ततर्ललग, नंदी की प्रक्ततमा और सूयस
मंकदर भी बनाया गया है।
• यहां पहाड और तालाब भी कृ क्तत्रम बनाए गए हैं।
राजस्थान में धार्ममक पयसटन को बढ़ावा
• जयपुर से अयोध्या धाम दशसन के क्तलए क्तवशेष
क्तवमान सेवा एवं सात संभाग मुख्यालयों से बस
सेवा प्रारंभ की गई है।
• सरकार द्वारा इसी वषस केबजट (लेखानुदान) में
पूाँछरी का लौठा, मेहंदीपुर बालाजी, गोक्तवन्द देव
जी सक्तहत क्तवक्तभन्न मक्तन्दरों के जीणोद्धार के क्तलए
300 करोड रुपए का प्रावधान ककया गया है।
• साथ ही महाराणा प्रताप के जीवन से जुडे
क्तवक्तभन्न स्थलों को पयसटन सर्ककट के रूप में क्तवकक्तसत
करने की भी घोषणा की गई है।
हाल ही राजस्थान सरकार केराजकॉम्प इन्फो
सर्मवसेज क्तलक्तमटेड (RISL) और आईआईटी
कानपुर के बीच ब्लॉकचेन प्रौद्योक्तगकी में सेंटर ऑफ
एक्सीलेंस स्थाक्तपत करने के क्तलए एक समझौता
ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर ककए गए।