Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

15 अप्रैल 2024- मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम

FavoriteLoadingAdd to favorites

1. डीआरडीओ एवं भारतीय सेना ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण कहां किया- पोखरण (राजस्थान)

2. सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे- लॉरेंस वोंग (Lawrence Wong) 

3. विश्व कला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 15 अप्रैल

4. किसे हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया- अवंतिका वंदनपु 

यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 15 अप्रैल 2024- विश्व कला दिवस 2024

5. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी,भोपाल का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है- जस्टिस अनिरुद्ध बोस

6. बायजू इंडिया के सीईओ कौन थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अर्जुन मोहन 

7. हाल ही में जारी वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है- 10

8. हाल ही में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अनुराग कुमार

9. ली सीन लूंग किस देश के प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने पद को छोड़ने की घोषणा की है- सिंगापुर 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top