Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

12 मार्च 2024- ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

FavoriteLoadingAdd to favorites

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, नए सतर्कता आयुक्त आदि को सम्मलित किया गया है.

1. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- नायब सैनी 

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया- गुजरात 

3. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- ए.एस. राजीव 

4. फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता- यशस्वी जयसवाल 

यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 12 मार्च 2024

5. सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का शुभारंभ किसने किया- अर्जुन राम मेघवाल 

6. हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- अग्नि-5 

7. एक्सरसाइज कटलैस एक्सप्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया गया- सेशेल्स

8. फरवरी महीने के लिए आईसीसी विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता- एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top