हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, नए सतर्कता आयुक्त से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश
2. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नायब सैनी
(b) बंडारू दत्तात्रेय
(c) भूपेन्द्र यादव
(d) अतुल प्रधान
3. फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) रोहित शर्मा
(b) जो रूट
(c) डेविड वार्नर
(d) यशस्वी जयसवाल
4. केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ए.एस. राजीव
(b) राजीव कुमार
(c) अनूप अवस्थी
(d) अजय सिन्हा
5. एक्सरसाइज कटलैस एक्सप्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया गया?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) सेशेल्स
(d) जापान
6. सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का शुभारंभ किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) अर्जुन राम मेघवाल
(d) अनुराग ठाकुर
7. हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
(a) अग्नि-4
(b) अग्नि-5
(c) त्रिशूल
(d) नाग
उत्तर:-
1. (c) गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने गांधी आश्रम स्मारक का मास्टर प्लान भी लॉन्च किया. पीएम मोदी ने कहा कि 12 मार्च इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन बापू ने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी. कोचरब आश्रम साल 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के बाद महात्मा गांधी द्वारा स्थापित पहला आश्रम था.
2. (a) नायब सैनी
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सैनी साल 2014 में नारायणगढ़ से विधायक चुने गए थे. वह साल 2016 में खट्टर कैबिनेट में शामिल हुए थे. साल 2019 में वह कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र सांसद बने थे.
3. (d) यशस्वी जयसवाल
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रन बनाने के बाद आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीता है. वहीं फरवरी माह के लिए आईसीसी विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिया गया.
4. (a) ए.एस. राजीव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ए.एस. राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. ए.एस. राजीव एक वरिष्ठ बैंकर की तरह कार्य किये हैं, उनके पास चार प्रमुख बैंकों सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है इसकी स्थपना साल 1964 में की गयी थी.
5. (c) सेशेल्स
मल्टीनेशनल एक्सरसाइज ‘कटलैस एक्सप्रेस’ (Cutlass Express) 2024 का आयोजन 26 फरवरी से 08 मार्च 2024 तक सेशेल्स के पोर्टविक्टोरिया में आयोजित किया गया. भारतीय नौसेना के जहाज ‘आईएनएस तीर’ ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया. इस अभ्यास में 16 देशों ने भाग लिया. भारतीय नौसेना साल 2019 से इस अभ्यास में भाग ले रही है.
6. (c) अर्जुन राम मेघवाल
केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” (Subhash Abhinandan) का शुभारंभ किया. यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय अभिलेखागार में उपलब्ध दस्तावेजों पर आधारित है. गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार अपना 134वां स्थापना दिवस मना रहा है.
7. (b) अग्नि-5
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल फ्लाइट टेस्ट किया. अग्नि-5 मिसाइल, 5,500 से 5,800 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एक इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है.