Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

10 अप्रैल 2024- सोलहवें वित्त आयोग के नए सदस्य

FavoriteLoadingAdd to favorites

1. सोलहवें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कान्त
(c) मनोज पांडा
(d) राजमोहन सिन्हा

2. आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) माइकल मार्टिन
(b) साइमन हैरिस
(c) माइकल मैकग्राथ
(d) लियो वराडकर

3. आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) बजरनी बेनेडिक्टसन
(b) स्टुअर्ट मार्क
(c) कैटरीन जैकब्सडॉटिर
(d) इनमें से कोई नहीं

4. इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित ‘जॉन एल. ‘जैक’ स्विगर्ट जूनियर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आदित्य L1 मिशन
(b) चंद्रयान-3 मिशन
(c) गगनयान मिशन
(d) मंगलयान मिशन

5. एयर इंडिया ने हाल ही में किसे अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स का हेड नियुक्त किया है?
(a) नन्दकिशोर कालरा
(b) जयराज शनमुगम
(c) रविचंद्रन नागराजन
(d) अभिनव गुप्ता

6. पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स कितने अमेरिकी डॉलर से सम्मानित करेगा?
(a) 10,000 अमेरिकी डॉलर
(b) 30,000 अमेरिकी डॉलर
(c) 40,000 अमेरिकी डॉलर
(d) 50,000 अमेरिकी डॉलर

7. विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 08 अप्रैल
(b) 09 अप्रैल
(c) 10 अप्रैल
(d) 11 अप्रैल

उत्तर:-

1. (c) मनोज पांडा 

केंद्र सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ के पूर्व निदेशक मनोज पांडा को सोलहवें वित्त आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है. अभी तक आयोग में केवल तीन पूर्णकालिक सदस्य ही थे. केंद्र ने 31 दिसंबर, 2023 को 16वें वित्त आयोग का गठन किया था. सोलहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया है.

2. (b) साइमन हैरिस 

आयरलैंड की संसद ने साइमन हैरिस को देश का नया और सबसे युवा प्रधानमंत्री चुना है. इससे पहले भारतीय मूल के लियो वराडकर ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें 2016 में 29 साल की उम्र में स्वास्थ्य मंत्री और 2020 में उच्च शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था. साइमन हैरिस देश के सबसे कम उम्र के पीएम बन गए हैं.

3. (a) बजरनी बेनेडिक्टसन 

आइसलैंड के विदेश मंत्री बजरनी बेनेडिक्टसन (Bjarni Benediktsson) को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. इससे पहले कैटरीन जैकब्सडॉटिर ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आइसलैंड उत्तरी अटलांटिक और आर्कटिक महासागर के बीच स्थित एक नॉर्डिक द्वीप देश है.

4. (b) चंद्रयान-3 मिशन   

भारत की चंद्रयान-3 मिशन टीम को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए हाल ही में अंतरिक्ष क्षेत्र के प्रतिष्ठित जॉन एल. ‘जैक’ स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार 2024 (John L ‘Jack’ Swigert Jr. Award) से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड का नाम नासा द्वारा जॉन एल. ‘जैक’ स्विगर्ट जूनियर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने अपोलो 13 मिशन पर उड़ान भरी थी.

5. (d) अभिनव गुप्ता 

एयर इंडिया ने हाल ही में अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स के नए हेड के रूप में जयराज शनमुगम (Jayaraj Shanmugam) को नियुक्त किया है. शनमुगम 15 अप्रैल, 2024 को अपनी नई भूमिका की शुरुआत करेंगे वह मुख्य परिचालन अधिकारी क्लॉस गोएर्श को रिपोर्ट करेंगे. वह सिंगापुर एयरलाइंस, कतर एयरवेज और जेट एयरवेज जैसी एयरलाइन के साथ भी काम कर चुके है.

6. (d) 50,000 अमेरिकी डॉलर 

पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स 50,000 अमेरिकी डॉलर से सम्मानित करेगा. यह पहला मौका है जब ओलंपिक खेल इवेंट के लिए विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार राशि की घोषणा की है. इसे साल 2028 लॉस एंजिल्स में सभी तीन पदक विजेताओं के लिए विस्तारित किया जायेगा.

7. (c) 10 अप्रैल 

विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिवस जर्मन चिकित्सक और रसायनज्ञ डॉ. सैमुअल हैनीमैन के योगदान को महत्व देने के लिए मनाया जाता है. विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 का थीम “होम्योपरिवार: एक स्वास्थ्य, एक परिवार” (Homeoparivar: One Health, One Family) है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top