Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

08 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024

FavoriteLoadingAdd to favorites

1. Lok Sabha Elections 2024 Phase 1: 10 में से हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गयी है. साथ ही पार्टियों ने अपने कैंडिडेट्स के नामों को भी घोषणा कर रही है. चुनावी मैदान में उतरने वाले हर एक कैंडिडेट को चुनावी हलफनामे में अपना पूरा ब्यौरा देना होता है. चुनावी हलफनामे में कैंडिडेट्स से जुड़ी सभी जानकरी होती है, जिसमें चल और अचल संपत्ति और आपराधिक मामलों का ब्यौरा भी होता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है जो सात फेज में कराया जायेगा.

2.  Lok Sabha Election 2024 Dates: इस बार 97 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान

लोकसभा इलेक्शन 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीम की गयी. आम चुनाव में 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराये जायेंगे और सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती एक साथ की जाएगी.इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया गया. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गयी. बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले ही होना है.

3. अब Aadhaar से भी होगी पेमेंट, AEPS के माध्यम से उठाये इस सुविधा का लाभ

इस समय देश में डिजिटल लेन-देन का चलन काफी आम हो गया है जिसके चलते लोग अब कैश रखना भी कम कर दिए है. पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना अब काफी हद तक मूर्त रूप ले रहा है. इसी कड़ी में हम आधार (Aadhaar Card) से पेमेंट के एक नए तरीके के बारें में बताने जा रहे है. आधार किसी भी भारतीय नागरिक के प्रमुख दस्तावेज में से एक है. लेकिन क्या आपको पता है देश में एक ऐसा पेमेंट मोड है जिसमें आप अपने आधार का उपयोग करके पेमेंट कर सकते है. चलिये आज हम इस नए पेमेंट मोड के बारें में विस्तार से जानते है.

4. RBI MPC Meet: लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, जानें लोन की EMI घटेगी या नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले की घोषणा की. आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. बता दें कि एमपीसी की बैठक 3 अप्रैल को शुरू हुई जिसके नतीजे अब सार्वजनिक कर दिए गए है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने 5:1 बहुमत से नीतिगत दर पर फैसला लिया है.

5.  New EPFO Rule: नौकरीपेशा लोगों का काम हुआ आसान, अब ऑटोमैटिक ट्रांसफर होगा बैलेंस

New EPFO Rule: 1 अप्रैल से नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गयी है इसके साथ ही वित्त से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गए है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में घोषित अधिकांश नए कर नियम 1 अप्रैल से प्रभावी हो गए है. जिनमें बदलाव किये गए है उन नियमों में बचत योजनाओं (एनपीएस और ईपीएफओ), करों, फास्टैग से जुड़े नए नियम शामिल है. ऐसे में बदले नियमों को जानना हमारे लिए जरुरी है.

6. IPL 2024: सूर्या ने सीजन की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी के साथ बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड  

मुंबई में खेले गए आईपीएल 2024 के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस मैच में मुंबई की ओर से ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं इस सीजन यह बेंगलुरु की लगातार चौथी हार है. इस मैच में मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. सीजन के अपने पहले मैच में सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए थे जिसके बाद से दर्शक उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे.

7. आईपीएल इतिहास के सबसे तेज़ अर्द्धशतक की पूरी लिस्ट यहां पढ़े  

इंडियन प्रीमियर लीग एक लोकप्रिय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो अपने रोमांच भरे मैचों के लिए जाना जाता है. इस लीग में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते है. आईपीएल के हर सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बनते है. बल्ले से लेकर गेंद तक इसका रोमांच कभी कम नहीं होता है. आईपीएल के हर सीजन में कोई न कोई खिलाड़ी अर्धशतक और शतक से जुड़े नए रिकॉर्ड बनाते रहे है. इस आर्टिकल में हम 2008 से 2024 तक आईपीएल इतिहास के सबसे तेज़ अर्धशतकों के बारें में बताने जा रहे है.

8. किन टीमों को मिले नए कप्तान, सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट देखें यहां  

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का शानदार आगाज हो गया है. सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के बीच खेला गया. इस सीजन हर रोज एक से एक नए रिकॉर्ड बन रहे है. इस सीजन सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड भी टूट गया है, साथ ही दूसरा सबसे बड़ा टीम टोटल भी बन गया है. साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ मैचों में और शानदार मैच देखने को मिलेंगे. किसी टीम को लीड करना किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़े गौरव की बात होती है. इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों के कप्तान और कोच के बारें में बताने जा रहे है.

9. इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? देखें सही टाइम

चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती है. जिनका सभी धर्मों में अलग-अलग मान्यता है. इस साल 4 ग्रहण लगने वाले वाले है. चलिय जानें इनके बारें में. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को लगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर और 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त हुआ. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया, जिस कारण से सूतक काल भी मान्य नहीं हुआ था. लेकिन शास्त्रों की माने तो चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.

10. IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के भविष्य यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. 21 वर्षीय जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान महज 13 गेंदों में ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर IPL में सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2023 का 56वां मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. कोलकाता ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top