राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने 338 कैंडिडेट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. आयोग ने इन 338 अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की है. इन सूचियों में जिन अभ्यर्थियों के नाम शामिल किये गए हैं. वह अब कभी आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. यानी वह अब आजीवन आयोग की परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और न ही नौकरी कर पाएंगे.