◾ राज्य सरकार द्वारा घोषित नए नगर निगम व नगर परिषद:-
राज्य सरकार ने 2 जिलों (पाली व भीलवाड़ा) की नगर परिषद को नगर निगम घोषित तथा साथ ही 3 नगर पालिका (पुष्कर, लालसोट और शाहपुरा) को नगर परिषद घोषित किया है
वर्तमान में प्रदेश में कुल 13 नगर निगम है।
अलवर राज्य का 11 वां नगर निगम घोषित – अगस्त,2023।
12 वां व 13 वां नगर निगम – पाली व भीलवाड़ा।