Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

सीबीएसई भर्ती डमी कैंडिडेट प्रकरण • मूल अभ्यर्थी गिरफ्तार

FavoriteLoadingAdd to favorites

5 लाख में डमी बैठाया, खुद इसी सेंटर परदूसरी पारी में परीक्षा देता, डर से भाग गयाक्राइम रिपोर्टर | अजमेरपहली बार में ही पकड़ा गया डमी कैंडिडेटकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गईएकलव्य आवासीय स्कूल भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थीबैठाने वाले सवाई माधोपुर निवासीदिलखुश मीना को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया। डमी कैंडिडेट कालूराममीना परीक्षा के दौरान चेकिंग में हीपकड़ा गया था। आरोपी दिलखुशमामला खुल जाने पर फरार हो गयाथा।दिलखुश मीना।एडिशनल एसपी महमूद खानने बताया कि आरोपी से डमी कैंडिडेट नेटवर्क मेंशामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस स्थित ख्वाजा मॉडलस्कूल परीक्षा केंद्र पर सुबह की पारी में हॉस्टल वार्डनकी परीक्षा थी। इस परीक्षा में दिलखुश की जगह परीक्षादेने पहुंचा कालूराम पकड़ा गया था। कालूराम ने अपनाआधार कार्ड व एडमिट कार्ड दिखा कर सेंटर में प्रवेशपुलिस जांच में सामने आया है कि दिलखुश ने करीबपांच लाख रुपए देकर डमी कैंडिडेट परीक्षा में बैठायाथा। उसकी साजिश दूसरी पारी में जूनियर सेक्रेटेरिएटअसिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा में शामिल होने की थी।इस परीक्षा के लिए भी दिलखुश ने आवेदन किया था।उसका सेंटर भी ख्वाजा मॉडल स्कूल ही था। लेकिनपहली पारी में ही डमी कालूराम के पकड़े जाने के बादवह परीक्षा में शामिल नहीं हुआ और भाग गया था।किया। बायो मेट्रिक्स के लिए जिस कार्मिक को यहांलगाया गया था, उसने उसे पास भी कर दिया था। जबइस कालूराम के अंगूठे के पंच के निशान और अन्यजानकारी दिल्ली स्थित सेंट्रल टीम के पास पहुंचे तोसंदेह होने पर उसका गहराई से मिलान किया गया।तब दिल्ली से यहां लोकल जिम्मेदारों को फोन पहुंचाऔर डमी कैंडिडेट कालूराम को पुलिस ने गिरफ्तार कियाथा। इस दौरान मूल अभ्यर्थी दिलखुश फरार हो गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top