जस्टिस गणेशराम मीना की बेंच ने लिखित परीक्षा में शामिल करने केदिए आदेश, अदालत ने पूर्व में गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, ADGभर्ती व पदोन्नति बोर्ड, संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों को जारी किएथे नोटिस, विकास बाजिया, विरेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द्र, नरेन्द्र कुमार वअन्य ने दायर की याचिकाएं, अधिवक्ता रविन्द्र गजराज, अलमासखानम ने की याचिकाकर्ताओं की पैरवी, शारीरिक दक्षता परीक्षा में वर्गव पदों के अनुसार 15 गुणा अभ्यर्थियों को नहीं किया था शामिल,हाईकोर्ट ने याचिकाओं पर अगली सुनवाई तय की
कोर्ट जज गणेशराम जी ही कभी बाहर करते है …कभी शामिल करते है….इस बार तो शायद एसो को भी शामिल कर दिया जिन्होंने फिजिकल ही नही दिया अगर पास होते है तो बाद में फिजिकल करवा लेना….. ऐसा कहा गया है आज के निर्णय में…