लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन की प्राथमिकता से पालना करवाएं। अजमेर रेंज में बने नए जिलों को लेकर मुख्यालय से संबंधित मुद्दों को निस्तारण हो । वर्तमान में मौजूद संस्थाओं से पुलिस बेहतर तरीके से काम करें।
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। यह बात एडीजी रेंज सचिन मित्तल ने मंगलवार को पुलिस सभागार में आयोजित रेंज मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम इस समय पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि हर जिले में अब साइबर थाना खुल चुका है। वहां का स्टाफ भी धीरे-धीरे ट्रेड हो रहा है। पब्लिक को जागरूक करने के लिए स्टेट लेवल पर अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सके। उन्होंने मीटिंग में
COME
एडीजी सचिन मित्तल ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक।
पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार की कार्य योजना व प्राथमिकताओं को लेकर जनवरी में हुए कामकाज का ब्यौरा रेंज के पुलिस अधीक्षकों से लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा शीघ्र कराएंगे।
नए जिलों में नए पद सृजित होंगे: सब इंस्पेक्टर की भर्ती हुई है। नए जिलों में नए पद सृजित होंगे। तभी स्टाफ भर्ती होगा। वर्तमान में मौजूद स्टाफ से ही काम लिया जा
रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सौ दिन की कार्य योजना में आदतन और टॉप 10 में शामिल फरार अपराधियों को टारगेट कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के निर्देश दिए। सभी जिलों के एसपी को क्षेत्र के ऐसे अपराधियों को लिस्टेड कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कहा। अवैध बजरी खनन, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों के खिलाफ भी कार्रवाई की हिदायत दी।
साथ ही कहा कि जिन थानों में 6 माह से ज्यादा समय से केस लंबित पड़े हैं। उनका निपटारा जल्द करें। मीटिंग के बाद एडीजी रेंज मित्तल ने कलेक्टर व कमिश्नर से भी लोकसभा चुनाव को लेकर मुलाकात की। मीटिंग में आईजी लता मनोज कुमार, एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना कुचामन, शाहपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे