

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में रविवार को मतदान किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहा है। वहीं वोट देने के बाद पीएम मोदी का नाम लेकर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिससे बवाल मच सकता है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी आ गया है जिसको लेकर सियासत तेज है।
बिहार बाबू के नाम से प्रसिद्ध सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि चार जून का इंतजार कीजिए। इंडी गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) विवेकानंद राक मेमोरियल पर ध्यान- साधना, मीडिया और मतदताओं का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि साधना करने में पीएम मोदी ने विलंब कर दिया है। अब उनकी विदाई तय है। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कदमकुआं स्थित संत सेवरीन हाई स्कूल में उन्होंने अपने बड़े पुत्र लव कुमार सिन्हा के साथ मतदान किया।
सिन्हा ने कहा कि भाजपा (BJP) के 400 पार नारे की दावे की पोल खुलने वाली है। पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी (TMC) बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है।
इंडी गठबंधन वाले दिन में सपना न देखें : रविशंकर प्रसाद
वहीं, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने पटना वीमेंस कालेज मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद कहा कि देशभर की जनता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थाई सरकार बनाने के लिए मतदान कर रही है। इंडी गठबंधन वाले दिन में ही सपना न देखें।
रविशंकर ने कहा कि देश के किसान, व्यवसायी सहित हर वर्ग के लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनें। भारत का विकास दर तेजी से बढ़ रहा है। आईएनडीआईए वाले बैठक कर कर सरकार बनाने का सपना न देखें।