

गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल को मारने वाले भाजपा के कार्यकर्ता थे। उन्हें गिरफ्तार किया गया तो पुलिस थाने से बाहर निकलवाने के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रयास किया था। जयपुर बम धमाकों मामले में आरोपितों के बरी होने पर गहलोत ने कहा जांच में खामियां रही थी इसलिए आरोपित छूट गए। हमने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की थी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छत्तीसगढ़ के महादेव ऐप और राजस्थान के लाल डायरी मामले की सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच करवाने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि भाजपा राजस्थान व छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के लिए साजिश रच रही है।
विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दो दिन पहले गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अभिनेता और भाजपा नेताओं को षडयंत्रकारी बताते हुए प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। गहलोत ने कहा, 2017 में जब मैं गुजरात कांग्रेस का प्रभारी था तो मोदी ने वहां कहा था कि मारवाड़ी की बात मानोगे तो मैं गुजराती कहां जाऊंगा।
गुजराती की बात न माननाः गहलोत
पीएम ने कहा था, मारवाड़ी गुजरात में घूम रहा है। उसकी बात मत मानो। गहलोत ने कहा, अब मैं कह रहा हूं। अब वो गुजराती यहां आ गया। हम तो नहीं कह रहे कि गुजराती यहां आ गया है। गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहा जाऊंगा। गहलोत बोले, मैं भी कह रहा हूं, राजस्थान वासियों गुजराती आकर घूम रहा है, मैं आपका हूं,गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा, मैं थां सू दूर नहीं हूं। मैं राजस्थान की जनता से कहना चाहूंगा मैं राजस्थानी हूं।
गहलोत ने आगे कहा, ”पीएम अच्छा अभिनय कर लेते हैं। पहले चुनाव में उन्होंने कहा,मुझे नीच कह दिया,मैं ओबीसी हूं। जबकि उन्हें किसी ने नीच नहीं कहा था, मैं भी तो ओबीसी हूं। ”
कन्हैयालाल के हत्यारे हैं भाजपा कार्यकर्ता
गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल को मारने वाले भाजपा के कार्यकर्ता थे। उन्हें गिरफ्तार किया गया तो पुलिस थाने से बाहर निकलवाने के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रयास किया था। जयपुर बम धमाकों मामले में आरोपितों के बरी होने पर गहलोत ने कहा, जांच में खामियां रही थी, इसलिए आरोपित छूट गए। हमने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की थी।
गुर्जरों को भड़काने की साजिश
गहलोत ने कहा,अब ये लोग स्व.राजेश पायलट का नाम लेकर गुर्जर समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह भूल गए कि भाजपा सरकार में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 72 गुर्जर मारे गए थे। मेरे शासन में लाठीचार्ज तक नहीं हुआ।
पीएम द्वारा गहलोत के चौथी बार सीएम नहीं बनने के बयान पर उन्होंने कहा,मोदी भविष्यवक्ता हैं क्या। खुद पीएम बनने की बात कह रहे हैं। चुनाव आयोग को यह नहीं दिख रहा है।
गहलोत ने कहा,चुनाव में भाजपा के लोगों ने राजस्थान में धावा बोल दिया है। पांच राज्यों के सीएम, पीएम, गृहमंत्री सहित कई नेता कई दिनों से यहां घूम रहे हैं। लेकिन सरकार फिर भी कांग्रेस की बनेगी। भाजपा नेताओं के दिलों में आग लगी है, राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाए।