Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा होगी परीक्षा की नोडल एजेंसीशिक्षा मंत्री के गृह जिले कोटा को पीटीईटी के बाद प्री-डीएलएड का दायित्व भी, जल्द जारी होगी अधिसूचना

FavoriteLoadingAdd to favorites

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृहजिले कोटा को पीटीईटी के बाद अबप्री-डीएलएड का दायित्व भी सौंपागया है। दो वर्षीय अध्यापक शिक्षापाठ्यक्रम (डीएलएड) मैं प्रवेशके लिए होने वाली प्री- डीएलएडपरीक्षा की नोडल एजेंसी भी वर्धमानमहावीर खुला विश्वविद्यालय कोटाको ही निर्धारित किया गया है। उम्मीदकी जा रही है कि नोडल एजेंसी कीओर से जल्द ही प्री- डीएलएडपरीक्षा के लिए अधिसूचना जारीकी जाएगी। राज्य के करीब 375डीएलएड कॉलेज की 25 हजार सीटों पीटीईटी की बचत का 50 फीसदी मिलता है नोडल एजेंसी कोपर प्रवेश के लिए पिछले पांच सालसे प्री- डीएलएड परीक्षा पंजीयनशिक्षा विभाग के परीक्षण राजस्थानबीकानेर की ओर से करवाई जारही थी। लेकिन इस बार पीटीईटीसहित प्री-डीएलएड परीक्षा भी कोटाकी ओर से आयोजित की जाएगी।विदित रहे कि पीटीईटी की परीक्षापिछले साल बांसवाड़ा के गोविंद गुरुजनजातीय विश्वविद्यालय की ओरसे आयोजित करवाई गई थी। इससाल खुला विश्वविद्यालय कोटा कीओर से 9 जून को पीटीईटी- 2024की परीक्षा प्रस्तावित है।पीटीईटी परीक्षा में शामिल होनेपीटीईटी परीक्षा शुल्क की बचत का 50 फीसदी हिस्सा प्रोत्साहन राशि के रूप में संबंधित नोडल एजेंसी को दिया जाताहै। पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखे तो यही कारण है कि हर शिक्षा मंत्री अपने गृह जिले के विश्वविद्यालय या कॉलेजको ही पीटीईटी का दायित्व सौंपते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटीथे उसे समय पीटीईटी तीन साल बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज की ओर से आयोजित करवाई गई थी। उससे पूर्वभाजपा सरकार के कार्यकाल में जब शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी थे उसे समय पीटीईटी का जिम्मा अजमेर के पास रहा।पीटीईटी के आवेदन 31 मार्च तक, अब तक 56 हजार फॉर्मभरेः वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय की ओर से पीटीईटी के लिए आवेदनकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारितहै। अब तक दो वर्षीय और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में करीब 56 हजारअभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। दरअसल, 12वीं की बोर्डपरीक्षाएं और स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षाएं वर्तमान में जारी होने केकारण ऑनलाइन आवेदन की गति बहुत ही धीमी है।के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च तकऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।जिसके लिए 6 मार्च से ऑनलाइनआवेदन की प्रक्रिया जारी है।-डॉ. आलोक चौहान,समन्वयक, पीटीईटी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top