जस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. RPSC द्वारा शुक्रवार को सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा-2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के ऐच्छिक विषयों के प्रश्न-पत्रों का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया. विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि उक्त परीक्षाओं के तहत 51 ऐच्छिक विषयों के प्रथम और द्वितीय प्रश्न-पत्रों की परीक्षा का आयोजन 17 मार्च से 2 जून 2024 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है.
परीक्षा के कार्यक्रम
- 17 मार्च 2024 रविवार को मूर्तिकला, लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पेंटिंग्स, पंजाबी, म्यूजिक तबला, मिलिट्री साइंस, मुसीओलोजी.
- 31 मार्च 2024 रविवार को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट सीतार, सिंधी भाषा जैनोलॉजी गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट म्यूजिक वायलिन.
- 16 मई 2024 गुरुवार को पॉलिटिकल साइंस.
- 17 मई 2024 शुक्रवार को हिस्ट्री.
- 18 मई 2024 शनिवार को ज्योग्राफी.
- 19 मई 2024 रविवार को फिजिक्स, संस्कृति और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन.
- 20 में सोमवार को अकाउंट एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स, बॉटनी, ड्राइंग और पेंटिंग.
- 21 मई 2024 मंगलवार को इंग्लिश जूलॉजी.
- 22 मई 2024 बुधवार को राजस्थानी उर्दू म्यूजिक वोकल.
- 23 मई 2024 इकोनॉमिक्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट और अप्लाइड आर्ट.
- 24 मई शुक्रवार को लाइब्रेरियन.
- 28 मई मंगलवार बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन.
- 29 मई बुधवार इकोनॉमिक्स.
- 30 मई गुरुवार 2024 सोशलॉजी.
- 1 जून 2024 शनिवार फिजिक्स लॉजी.
- 2 जून रविवार होम साइंस और फिलॉसफी.
परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए माकूल होंगे इंतजाम
सभी परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए माकुल व्यवस्था रहेगी. हर परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक और स्टाफ द्वारा हर अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी. नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास प्रशासन द्वारा किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा तय समय बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.