

राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार को मतदान सम्पन्न होने के दूसरे दिन रविवार को भी भरतपुर और धौलपुर जिलों में तनाव के हालात रहे। दोनों जिलों में शनिवार को मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग, मारपीट, हवाई फायर जैसी घटनाएं हुईं थीं।
पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा
रविवार को भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित महरायपुर गांव में मेव मुस्लिम समाज के लोगों ने घुसकर पथराव करने के साथ ही हंगामा किया। यहां हनुमान मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। ग्रामीणों ने घरों में घुसकर जान बचाई। ग्रामीण हवाई फायरिंग का भी आरोप लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों का खदेड़ा।
आक्रोशित ग्रामीणों का बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समाज के उपद्रवी महरायपुर गांव के आसपास के मेव बहुल चार गांवों के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार को इस क्षेत्र के मेवात इलाके में बने चार मतदान केंद्रों पर पथराव हुआ था। एक मतदान केंद्र पर फायरिंग भी हुई थी। उधर, धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकरौंदा गांव में 65 साल के एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। बुजुर्ग के हाथ-पैर तोड़ दिए गए। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
कंचनपुर पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायल बुजुर्ग के पुत्र केलुआ ने बताया कि रविवार सुबह उनके पिता गांव के बाहर सड़क पर बाड़ी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बसपा प्रत्याशी जसवंत गुर्जर के समर्थक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पिता से वोट नहीं देने का कारण पूछा। केलुआ ने बताया कि उनके परिवार ने भाजपा को वोट दिया था। इससे नाराज होकर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सुरेश के साथ मारपीट की।