Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

रद्द हो सकती है एसआई परीक्षा, SOG अनुशंसा की तैयारी में तत्कालीन RPSC अफसरों से भी पूछताछ संभव

FavoriteLoadingAdd to favorites

पेपर लीक मामले में नित नएखुलासों के बाद अब सब इंस्पेक्टर(एसआई) भर्ती 2021 परीक्षानिरस्त की जा सकती है। जांचएजेंसी एसओजी ने इस परीक्षाका पेपर पूरी तरह आउट माना है।अब एसओजी इस सवाल के साथसरकार को पत्र भेजने की तैयारीमें है कि क्यों न यह भर्ती परीक्षारद्द कर दी जाए। हालांकि परीक्षारद्द होगी या नहीं, इसका निर्णयराज्य सरकार करेगी। इधर, अबआरपीएससी भी एसओजी के रडारपर है। एसओजी अब भर्ती परीक्षा सेजुड़े तत्कालीन अफसरों से पूछताछकर सकती है।55 एसआई और रडार परअब राजस्थान पुलिस अकादमीव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ मेंप्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं में से और55 एसआई एसओजी के रडार परआए हैं। एसओजी का मानना है किये सभी लीक हुए पेपर के आधारपर, डमी अभ्यर्थी बैठाकर या परीक्षासेंटर पर धांधली कर पास हुए हैं।क्योंकि इनमें सामान्य ज्ञान तक नहींहै। परेड के दौरान दाएं-बाएं भीनहीं समझते। पास के अभ्यर्थी कोदेखकर दाएं-बाएं घूमते हैं।एसओजी के तर्क व सवाल: परीक्षा 3 दिन चलनाही संदेहास्पद, पेपर पाकर अभ्यर्थी परीक्षा देते रहे.• एसओजी ने उसी पेपर से 705प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की वापसपरीक्षा ली तो 55% एसआई सहीजवाब नहीं दे सके। हालांकि इनकीओएमआर शीट की जांच अभीजारी है।• लीक होने के बाद पेपर जिनअभ्यर्थियों के पास पहुंचा, उनमें सेअधिकतर लिखित परीक्षा में पास हुए।कुछ दक्षता में फेल हो गए।• पेपर लीक के आरोपी जगदीशबिश्नोई, राजेन्द्र यादव, शिवरतनमोट, हर्षवर्धन मीणा, राजेन्द्र उर्फराजू व पकड़े गए प्रशिक्षु एसआईने अन्य लोगों को भी पेपर देने कीसवाल यहः जो योग्यता सेचयनित हुए, उनका क्या?350 अभ्यर्थी योग्यता से चयनितहुए हैं। भर्ती रद्द हुई तो उनका क्याहोगा ? कृषि मंत्री किरोड़ीलालमीणा कहते हैं- सरकार ऐसीप्रक्रिया अपनाए कि पेपर लीक यानकल से चुने गए अभ्यर्थी बाहरहों। योग्य अभ्यर्थियों का चयनयथावत रहे। चयन से वंचित योग्यअभ्यर्थी मेरिट से चुने जाएं।आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे 670 में से20 एसआई रडार पर, 1 गिरफ्तार3 मार्च को प्रकाशित खबर।बात कबूली थी।• लगभग 6.60 लाख अभ्यर्थियों वालीआरएएस-प्री परीक्षा तो एक ही पारीमें संपन्न हो गई जबकि 7.86 लाखअभ्यर्थियों वाली एसआई भर्ती परीक्षा3 दिन में कराई गई। ऐसे में लीकपेपर का फायदा तीन दिन में ज्यादाअभ्यर्थियों ने उठाया।जांच जारी है, उसके बाद हीनिर्णय हो पाएगा : एडीजी■ पेपर लीक होने से कई योग्यअभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए।हम पेपर लीक से जुड़े हर संदिग्धतक पहुंच रहे हैं। लेकिन जोमेहनत से भर्ती हुए, उनके साथन्याय भी होना चाहिए। जांच पूरीहोने पर ही निर्णय हो पाएगा किपरीक्षा निरस्त हो या नहीं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top