एनटीए ने संशोधित की तिथिकासं/अजमेर | राष्ट्रीय परीक्षाएजेंसी (एनटीए) दिसम्बरकी यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रतापरीक्षा) का परिणाम अब 17जनवरी को जारी करेगा। एनटीएकी ओर से अधिकृत वेबसाइटपर जारी किए गए नोटिस में कहागया है कि यूजीसी नेट के सूचनाबुलेटिन में 10 जनवरी को परीक्षाका परिणाम घोषित करने कीसूचना दी गई थी। लेकिन चेन्नईऔर आंध्रप्रदेश में प्राकृतिक आपदाके कारण, उम्मीदवारों के हित मेंपुनः परीक्षा आयोजित की गई थी।इसीलिए अब परीक्षा का अंतिमपरिणाम 17 जनवरी को घोषितकिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 6से 19 दिसम्बर तक देश के 292शहरों में परीक्षा का आयोजन कियागया था । कुल 83 विषयों के लिएआयोजित इस परीक्षा में 9,45,918उम्मीदवार शामिल हुए थे।-