राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। भाजपा और कांग्रेस चुनावी रैली में जनसभाओं को संबोधित कर एक-दूसरे पर आरोप की झड़ी लगा रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के मूर्खों के सरदार वाले बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा था।
राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा और राजस्थान हज समिति के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान कांग्रेस में शामिल हो गए है। पठान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की उपस्थिति में सदस्यता हासिल की।
‘मूर्खों के सरदार’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मूर्खों के सरदार’ वाले बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है, इसकी जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है। अगर कोई व्यक्ति गरिमापूर्ण पद पर है लेकिन, इस तरह की बातें करता है तो आप उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं?’
‘पीएम मोदी राहुल गांधी से डरे हुए है’
सीएम गहलोत के अलावा शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला। राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से डरते हैं क्योंकि राहुल 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी अब पूरे देश में लोकप्रिय हैं और बीजेपी पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव हारने जा रही है। पीएम मोदी जानते हैं कि 2024 में पीएम राहुल गांधी ही होंगे और इसीलिए वह डरे हुए हैं।’
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कसा था तंज
बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मोर्चा संभाले हुए है। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। बता दें कि 5 राज्यों में विधानसभा होने है- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना।
इन्हीं में से एक राज्य एमपी के बैतूल में मंगलवार को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना राहुल गांधी का नाम लिए उनके मेड इन चाइना वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कल एक कांग्रेस के महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सभी लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां ने देखने की मानसिक बीमारी हो गई है, जबकि सच्चाई यह है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है।