Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

-: प्री डी.एल.एड अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना:-

FavoriteLoadingAdd to favorites

प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 के परिणाम उपरान्त दिनांक: 15.03.2024 तक अपवर्ड मूवमेण्ट की सहमति प्रस्तुत करने के बाद दिनांक: 19.03.2024 को अपवर्ड मूवमेण्ट का आवण्टन एवं संस्था आवण्टन का द्वितीय चरण अधिकृत वैबसाइट (https://panjiyakpredled.in) पर जारी किया गया था । दिनांक 27.03.2024 तक रिपोर्टिंग प्रक्रिया जारी करने के उपरान्त दिनांक 08.04.2024 को संस्था आवंटन का तृतीय चरण अधिकृत वैबसाइट (https://panjiyakpredled.in) पर जारी किया जाता है। संस्था आवण्टन की सूचना अभ्यर्थियों के लॉगिन एवं पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी प्रेषित की जा रही है। अभ्यर्थी अपने स्वयं के लॉगिन से संस्था / संस्थान आवण्टन पत्र प्राप्त कर सकेंगे तथा ऑनलाइन संस्था / संस्थान रिपोर्टिंग का चरणवार कार्यक्रम निम्नानुसार है-
काउन्सलिंग के चरण
दिनांक / अवधि
शुल्क राशि रू. 13555 / – का भुगतान ई-मित्र, डेबिट / क्रेडिट कार्ड दिनांक 08.04.2024 से 15.04.2024 तक या नेट बैंकिंग के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा किया जाना ।
अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लॉगिन के जरिये आवण्टित अध्यापक शिक्षा दिनांक 08.04.2024 से 16.04.2024 तक संस्था / संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड
करना । ।
अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा दिनांक 08.04.2024 से 16.04.2024 तक संस्था / संस्थान में रिपोर्टिंग करना ।
संस्था / संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्राध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश दिनांक 08.04.2024 से 16.04.2024 तक को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना ।
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से दिनांक 08.04.2024 से 16.04.2024 तक प्रोविजनल प्रवेश स्लिप (Provisional Admission Slip) प्राप्त करना ।
नोट:-
1. अपवर्ड मूवमेण्ट अभ्यर्थियों का शुल्क पूर्व में जमा हो चुका है। अतः इन्हे नवीन आवण्टित संस्था में पुनः किसी भी प्रकार का कोई शुल्क जमा नहीं करवाना है। अपवर्ड मूवमेण्ट से नवीन संस्था आवटित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का नवीन संस्था द्वारा पुनः प्रमाणीकरण अनिवार्य है।
2. वैबसाईट विज्ञापन संख्या 11 (दिनांक: 19.03.2024 ) के अनुसार जिन परीक्षार्थियों को अपवर्ड मूवमेंट में नवीन संस्था आंवटित हुई थी, उन्हें उक्त काउन्सलिंग कैलेण्डर के अनुसार नवीन आंवटित संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य था। वे अभ्यर्थी जिन्हें अपवर्ड मूवमेंट से दिनांक 19.03.2024 को नवीन संस्था में सीट आंवटित हुई थी तथा अंतिम दिनांक तक वे नवीन संस्था (अपवर्ड के बाद वाली संस्था) में रिपोर्ट नहीं कर पाये, उन्हें रिपोर्टिंग का एक अंतिम अवसर देते हुए दिनांक 16. 04.2024 तक रिपोर्टिग हेतु एक अवसर प्रदान किया जा रहा है।
3. गीताजंली शिक्षण संस्थान, बोरावड़, नागौर तथा आर. के. टी. टी कॉलेज, बोरावड़, नागौर में आगामी चरण का सीट आवंटन माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में दायर याचिका संख्या क्रमशः 1161 / 2024 तथा 97 / 2024 के निर्णयाधीन रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top