

12 राज्य 61 संस्करण
20 हजार से कम अभ्यर्थी तो हाइब्रिड मोड पर हो सकती है चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाएं
पेपर लीक पर सख्ती : सवाल ऑनलाइनमिलेंगे पर जवाब ऑफलाइन देने होंगेविनोद मित्तल | जयपुरराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नेपरीक्षाओं को लेकर नए सिस्टम कोलागू करने की कवायद प्रारंभ की है।यह सिस्टम हाइब्रिड मोड पर होगा।यानी ना पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगाऔर ना ही पूरी तरह से ऑफलाइनहोगा। इस नए सिस्टम का आधापार्ट ऑनलाइन रहेगा तो आधा पार्टऑफलाइन होगा। भर्ती परीक्षाओं मेंपेपर लीक और फर्जीवाड़ा रोकने केलिए के लिए बोर्ड प्रयास कर रहा हैकि अभ्यर्थियों को पेपर तो ऑनलाइनदिया जाए। जबकि अभ्यर्थी कोआंसर वर्तमान की तरह ऑफलाइनही देना होगा। शेष | पेज 12पेपरलीक और फर्जीवाड़ारोकने को यह व्यवस्थाभर्तियों में वर्तमान में दो तरह के सिस्टम करते हैं कामकई प्रतियोगी परीक्षाएं ऐसी होती है जो पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित(सीबीटी) होती है। इसमें पेपर भी ऑनलाइन होता है और आंसर भीऑनलाइन ही देना होता है। इसके अलावा अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाएंऐसी होती है जिसमें पेपर भी ऑनलाइन आता है और आंसर भीऑफलाइन ओएमआर सीट पर देना होता है।चयन बोर्ड का हाइब्रिडसिस्टम ऐसे काम करेगाबोर्ड का प्रयास है कि दोनों सिस्टमको अपनाकर हाइब्रिड सिस्टमलागू किया जाए। ऑनलाइनएग्जाम की तरह अभ्यर्थियों कोऑनलाइन पेपर मिलेगा। लेकिनअभ्यर्थियों को ऑफलाइनओएमआर शीट भरना होगा।पेपर लीक और फर्जीवाड़ा रोकनेके लिए बोर्ड हाइब्रिड सिस्टम परपर काम कर रहा है। इसको सीबीटीकम ओएमआर नाम दिया गया है।20 हजार से कम अभ्यर्थियों वालीपरीक्षा में इसे लागू करेंगे।-आलोक राज, अध्यक्ष, चयन बोर्डये शर्मनाक है ….. असम सरकार में सहयोगी आरबीएसई : 12.22 करोड़
Explore More- https://bitli.in/ek3Ejps