राजस्थान में शिक्षक बनने की योग्यता परीक्षा पीटीईटी- 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल कर दी है। इस बार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा तिथि 9 जून रखी है। परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन नियमावली और परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हैं। प्रवेश परीक्षा शुल्क 500 रुपए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए ptetvmou2024. com पर विजिट कर सकते हैं। फॉर्म भरने में कोई भी समस्या होने पर वे कंट्रोल रूम पर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही भरे जा रहे हैं। आवेदक स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।