अभ्यर्थियों की सूची बनी, उदयपुर के 60हेमंत पंड्या
गिरती साख बचाने की कवायद….संदिग्धों के नाम वेबसाइटप्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होनेसेने पर डालेंगे, निगरानी के लिए जिला प्रशासन की लेंगे मगड़बड़ियों को रोकने के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) और राजस्थानकर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी)ने तैयारी शुरू कर दी है।फौरी तौर पर प्रदेश के सभी संदिग्धअभ्यर्थियों की सूची तैयारी की गई है, जिन परआरपीएससी और आरएसएमएसएसबी द्वाराआयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी करने का शकहै। इन संदिग्धों की सूची सभी जिला पुलिसअधीक्षक और जिला कलेक्टर को भेज दी गई है,ताकि इन पर निगरानी की जा सके। चयन बोर्डके अनुसार प्रदेश में 557 संदिग्ध अभ्यर्थियोंकी सूची तैयारी की गई है। इनमें उदयपुर के 60अभ्यर्थी हैं। इन सभी संदिग्धों की जानकारी बोर्डकी वेबसाइट पर डाली जाएगी।बोर्ड के एक अधिकारी ने इस नई कवायदके पीछे तर्क दिया है कि पिछले कुछ वर्षोंमें आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की साखगिरी है। पिछले दिनों जिस तरह एसओजीपुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती में गड़बड़ियां पकड़ीहैं उससे तो और स्थिति खराब हुई है। यहीवजह है कि हमने संदिग्ध अभ्यर्थियों कीसूची सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है।अधिकारी ने संदिग्धों के नाम बताने से इनकारकर दिया। लेकिन इतना जरूर कहा, जल्द हीसभी के नाम वेबसाइट पर होंगे।बता दें कि पिछले कुछ सालों में जितनीराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुरRajasthan Staff Selection Board, Jaipurपिछली भर्तियों के आधार पर संदिग्धों को ढूंढासूत्रों के अनुसार पिछली जितनी भी भर्तियां हुई हैं, उन भर्तियोंके आधार पर से सूचियां विशेषज्ञों की टीम ने तैयार की हैं।इसमें विशेष कर उन अभ्यर्थियों पर फोकस किया गया है जोलगातार आयोग और बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में भाग ले रहेहैं। इसके साथ ही उनको लेकर कभी कोई शिकायत आईहो। इसके साथ ही कुछ अन्य कारण भी हैं, जिस आधार परसंदिग्ध मानकर सूची में नाम दर्ज किए हैं।★ बोर्ड और आरपीएससी कीपिछली भर्ती परीक्षाओं मेंलगातार भाग लेने वाले अभ्यर्थी ।वे अभ्यर्थी, जिनका चयन होनेके बाद भी भर्ती परीक्षाओं काहिस्सा हैं और परीक्षा दे रहे।• ऐसे अभ्यर्थी, जिन परआपराधिक प्रकरण दर्ज है याइसकी कोई शिकायत है।• वह अभ्यर्थी जिनको लेकरकई लोग गोपनीय शिकायतेआयोग और बोर्ड को कर रखी हैं।• ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पिछलीपरीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रोंपर किसी न किसी बात कोलेकर हंगामा किया है।अब तक 3 बड़ी परीक्षा,जिसमें फर्जीवाड़ा हुआपिछली सरकार के कार्यकाल केदौरान 2021 में 859 पदों केलिए एसआई भर्ती परीक्षा हुईथी। इसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामनेआया लेकिन नई सरकार नेएसओजी गठित कर मामलेकी जांच शुरू कराई तो बड़ाफर्जीवाड़ा निकला।अब तक 50 से अधिकट्रेनिंग कर रहे एसआई कोगिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रोंकेअनुसार पुलिस विभाग में100 से अधिक लोग एसओजीकी रडार पर हैं। इसी तरह सेवरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भर्ती2022 में भी फर्जीवाड़ा हुआ थाऔर कई पीटीआई की पोस्ट परचयनित हो गए।हालांकि इसकी जांचदस्तावेजों के माध्यम से हो चुकीहै और कई लोगों को बाहर करदिया है। ऐसे में ही रीट भर्ती मेंभी फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है।भी भर्तियां हुई हैं, उनमें से अधिकांश के पेपर अभी और सूचियां तैयार होंगी, पुलिस को भी देंगे जानकारी : सचिवलीक हुए। डमी अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दीं।सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर कीभर्ती में सामने आया। हाल ही में एसओजीगठित होने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है।अब तक 30 से अधिक फर्जी इंस्पेक्टर ट्रेनिंगके दौरान ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल का कहना है कियह एक गंभीर विषय है और हमने कुछ संदिग्धों की सूची तैयार कर ली है औरकर भी रहे हैं। इनके नाम जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। साथ हीपुलिस और अन्य जिम्मेदार विभाग को भी जानकारी दी जाएगी, ताकि पेपर लीक,नकल, फर्जीवाड़े आदि मामलों को रोकने के लिए मददगार साबित हो सकें।