

एसआई, ईओ और अन्य पदों की भर्तियोंमैं डमी कैंडिडेट पकड़ में आने के बादराजस्थान लोक सेवा आयोग अब परीक्षाआवेदन पत्र को अधिक सिक्योर औरसुदृढ़ करने जा रही है। इसकी पीछेमंशा यही है कि पहले पायदान पर हीबैरियर लगाया जाए, ताकि डमी कैंडिडेटपरीक्षा केंद्र के बाहर ही पकड़ में आसके। इसके लिए परीक्षा आवेदन पत्र मेंफोटो और हस्ताक्षर आवेदन करने वालेअभ्यर्थी की हैंडराइटिंग का एक पीस भीदेनाफार्म में आए। हैंड राइटिंग के पीस का से 6 फरवरी तक 12 मामले आयोगप्रारूप किस तरह का होगा और कैसे इसे ने पकड़े और पुलिस में केस दर्जलागू किया जा सकेगा, इस पर एक्सपर्ट कराए। ये मामले परीक्षा केंद्र पर पकड़से राय ली जा रही है।में नहीं आए, बल्कि आयोग स्तर परकाउंसलिंग के दौरान फार्म की जांच केदौरान ये केस पकड़ में आए। पिछलेवर्ष अक्टूबर में आयोग ने इस तरह केकेस पकड़ने की शुरूआत की। इसकेबाद एसओजी द्वारा एसआई भर्ती 2021में लगातार डमी अभ्यर्थियों के पकड़नेका सिलसिला जारी है। आयोग अपनीकिरकिरी को देखते हुए ही नई व्यवस्थापर काम रहा है।आयोग द्वारा ऑन लाइन परीक्षाआवेदन भराए जा रहे हैं। आवेदन मेंअभ्यर्थी का फोटो और साइन होने केबावजूद परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बैठजाते हैं। आयोग ने वरिष्ठ अध्यापकभर्ती परीक्षा 2022 स्कूल लेक्चररईओ एंड आरओ भर्ती, वरिष्ठ अध्यापकसंस्कृत शिक्षा विज्ञान 2022 में इसतरह के मामले पकड़े। 12 अक्टूबरफोटो व साइन की नकल हो सकतीहैं, हैंड राइटिंग की संभव नहींआरपीएससी की अब तक की रिसर्च मेंसामने आया है कि डमी कैंडिडेट फोटोऔर साइन से छेड़छाड़ कर फायदाउठा रहे हैं। अभ्यर्थी की हैंड राइटिंगही ऐसा हथियार है जिसकी नकल नहींहो सकती। हर व्यक्ति की हैंडराइटिंगअलग होती है और लिखने का तरीका भीअलग होता है। फोटो और साइन नकलहो भी गए तो अभ्यर्थी हैंड राइटिंग के थोपकड़ में आ सकता है।
