Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

परंपरा तोड़ेगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अगले माह परीक्षा की तैयारीइस बार समय से पहले शुरू हो सकती हैंबोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं

FavoriteLoadingAdd to favorites

राजस्थान माध्यमिकशिक्षा बोर्ड लंबे समय से स्थापितअपनी परंपरा तोड़ने जा रहा है।बोर्ड प्रशासन ने इस बार परीक्षाजल्दी कराने का फैसला किया है।हालांकि इस निर्णय पर अंतिम मुहरनहीं लगी है। लेकिन माना जा रहाहै परीक्षा समय से पहले फरवरी केअंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है।आगामी महीनों में प्रस्तावितलोकसभा चुनाव और इंजीनियरिंगव मेडिकल सहित कई बड़ीये हैं कारणलोकसभा चुनाव: इस साललोकसभा चुनाव होने हैं। कईसरकारी स्कूलों को इस बार भीमतदान केन्द्र बनाया जाएगा।ऐसे में बोर्ड का प्रयास है किमतदान केन्द्रों पर चुनावीगतिविधियों से पूर्व परीक्षा कराली जाए। हाल ही में चुनावआयोग ने भी सरकार से ऐसेसेपरीक्षाओं के शेड्यूल से बोर्ड ने इससाल अपनी परीक्षा को कुछ दिनपूर्व कराने की तैयारी कर रखी है।स्कूलों की सूची मांगी थी, जहांपरीक्षा केन्द्र स्थापित हैं।बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं: आनेवाले दिनों में देश में जेईईई, नीट,क्लेट व अन्य कई परीक्षाएं हैं।ऐसे में बोर्ड का प्रयास है किराजस्थान बोर्ड के विद्यार्थी इनपरीक्षाओं के कैलेंडर के साथतारतम्य बैठा सकें।बोर्ड के अधिकारियों में इस बातसहमति बन चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top