यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। योगी ने गुरुवार को राजस्थान के इटावा केकडी और बूंदी में जनसभाएं की। योगी ने इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। सीएम ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी बड़ा हमला बोला। योगी ने केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिनाईं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि जब-जब देश पर विपदा आती है, तो कोई इटली चला जाता है और कोई जयपुर आ जाता है। दरअसल, सोनिया दिल्ली में खराब प्रदूषण के कारण चिकित्सकों की सलाह पर इन दिनों जयपुर में हैं।
योगी ने कहा, ‘कांग्रेस देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का बताती थी। कांग्रेस गरीबों का हक छीन लेती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक युवा और गरीब का है, इसलिए मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया।’ केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए योगी ने कहा, ‘यही रामराज्य है।’ बता दें कि योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजस्थान के इटावा, केकडी और बूंदी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
राम मंदिर निर्माण का काम कांग्रेस ने रोका था। हम नारा लगाते थे, ‘राम लला लाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, इस नारे पर कांग्रेस के नेता हंसते थे। कांग्रेस के नेता कहते थे कि कैसे बना देंगे। हम लोगों ने तब नारा लगाया कि रामलला हम आएंगे, पहले ढांचा हटाएंगे। उसके बाद मंदिर वहीं बनाने का नारा हमने दिया।
कांग्रेस समस्याओं का बोझ
योगी ने कहा कि 22 जनवरी को पीएम के हाथों रामलला विराजमान होंगे, तो राजस्थान के लोगों को अयोध्या आना है। योगी ने कहा कि कांग्रेस समस्याओं का बोझ है। कांग्रेस ने केवल समस्याएं दी और भाजपा ने समस्याओं का समाधान किया।