वर्धमान महावीर खुला विवि मेंदूरस्थ शिक्षा में ऑनलाइन आवेदनकी अंतिम तिथि अब 31 अगस्त करदी गई है। विवि में करीब 40 हजारसे अधिक स्टूडेंट्स की प्रवेश प्रक्रियापूरी हो चुकी है। परीक्षा जून 2025में होगी।दूसरी ओर विद्यार्थियों की मांग परविवि जल्द ही योग में दो साल कीडिग्री और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई) में एक साल का डिप्लोमाशुरू करेगा। विवि प्रशासन इन दोविषयों को लेकर कोर्स डिजाइन कररहा है। साथ ही राज्य सरकार सेफैकल्टी नियुक्ति से संबंधित प्रक्रियाभी जल्द ही शुरू होगी। वीएमओयूमें महात्मा गांधी नरेगा मेट, फलितज्योतिष में प्रमाण-पत्र कार्यक्रमसहित कंप्यूटर में डीसीए – ओ लेवलऔर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानमें भी डिप्लोमा ऑनलाइन जारी है।यूजी और पीजी में एक साथ दोडिग्रियां भी कर सकते हैं।यूं बढ़ रहे हैं आवेदनः विविप्रशासन का कहना है कि यहांमहिलाओं का नामांकन भी बढ़ रहाहै। इसका मुख्य कारण है कि यहप्रदेश में केवल एकमात्र खुला विविहै, जहां महिलाओं के लिए निशुल्कशिक्षा है। इसका पुनर्भरण राज्यसरकार से होता है। वहीं, साल में दोबार जनवरी और जुलाई में प्रवेश कीसुविधा है। डिजिटल सामग्री लेने परपाठ्यक्रम की फीस में 15 फीसदीछूट दी जाती है। एससी और एसटीकैटेगरी के विद्यार्थियों को राज्यसरकार से फीस का भी पुनर्भरणहोता है। विवि प्रशासन का कहनाहै कि हर सोमवार को ऑनलाइनमाध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओंका समाधान होता है। इसका अच्छारेस्पॉन्स मिल रहा है।16 विषयों में संचालित हैंपीजी प्रोग्रामः विवि में 16विषयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमसंचालित हैं। इनमें एमए अर्थशास्त्र,एमए शिक्षा, एमए राजनीतिविज्ञान सहित एमएससी सीएस,एमकॉम और एमबीए आदि विषयशामिल हैं। वहीं, संस्कृति एवंपर्यटन, पुस्तकालय एवं सूचनाविज्ञान, जल ग्रहण प्रबंध, मासकम्युनिकेशन और योग विज्ञान मेंडिप्लोमा संचालित है। यूजी में बीए,बीएससी, बीजे और पुस्तकालयएवं सूचना विज्ञान में कोर्ससंचालित है।विवि में योग की दो साल की डिग्री और एआई यानी इंटेलीजेंस में एकसाल का डिप्लोमा शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। कोर्स डिजाइनसहित अन्य प्रक्रिया जल्द करेंगे। इस सेशन में करीब 40 हजार से अधिकआवेदन हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।- कैलाश सोडाणी, कुलपति, वर्धमान महावीर खुला विवि-