राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब एग्जाम पेपर-पेन मोड से ही लिए जाएंगे। वहीं जेआरएफ और लेक्चररशिप के साथ ही पीएचडी एंट्रेस के लिए भी संयुक्त रूप से एग्जाम लिए जाएंगे। यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 मई है। वहीं परीक्षा 16 जून को होगी।
परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेवसाइट ugcnet.nta.ac पर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्टर्ड कैंडिडेट 12 मई तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं। यूसीजी नेट जून 2024 के लिए एप्लीकेशन
अब ट्रिपल एलिजिबिलिटी के लिए एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पहला सेशन जून में और दूसरा दिसंबर में होता है। अब तक केवल नेट एग्जाम से जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर की पात्रता का निर्धारण होता था। इस बार पीएचडी में प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी भी नेट के पात्रता प्रतिशत से ही होगी। विवि स्तर पर अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा।
करेक्शन विंडो 13 से 15 मई तक ओपन रहेगी। सामान्य व अनारक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस
83 विषयों के लिए पात्रता परीक्षा होगीः आधिकारिक सूचना के अनुसार यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 16 जून को ऑनलाइन मोड के बजाय एग्जाम ओएमआर शीट पर पेन और पेपर मोड में होगी। कुल 83 विषयों के लिए पात्रता परीक्षा होगी। इसमें दो पेपर की ऑब्जेक्टिव परीक्षा का आयोजन होगा। दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।
1150 रुपए, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी व थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपए है।
(h) The candidates having passed a 4-year/8-semester bachelor’s degree programme should have a minimum of 75% marks in aggregate or its equivalent grade on a point scale wherever the grading system is followed. A relaxation of 5% marks or its equivalent grade may be allowed for those belonging to SC / ST / OBC (non-creamy layer)/Differently-Abled, Economically Weaker Section (EWS) and other categories of candidates as per the decision of the Commission from time to time (refer to University Grants Commission (Minimum Standards and Procedures for Award of Ph.D. Degree) Regulations, 2022 https://unwww.ugc.gov.in/pdfnews/0909572_Minimum-Standards-and- Procedure-for-Award-of-PhD-Degree.pdf)
The candidates qualifying in the NET, based on a four-year undergraduate degree, will be eligible for the award of the Junior Research Fellowship (JRF) and for admission to the Ph.D.
The candidates qualifying in the NET, based on a four-year undergraduate degree, will not be eligible for appointment as Assistant Professor.
(i) The candidates who are pursuing Four Year / 8 Semester Bachelor’s Degree Programme and are in their last semester/year may also apply for the test. However, such candidates will be admitted provisionally and shall be considered eligible for the award of JRF/admission to Ph.D. only after fulfilling the requirements contained in the University Grants Commission (Minimum Standards and Procedures for Award of Ph.D. Degree) Regulations, 2022 within two years (if qualified for award of JRF) / within one year (if qualified for admission to Ph.D. only) from the date of declaration of the NET result, failing which they shall be treated as disqualified.
(j) The candidates with a Four-Year Bachelor’s Degree Programme are allowed to appear in a subject (the List of Subjects and their Codes for UGC NET June 2024 are given at Appendix-II) in which they want to pursue a Ph.D. irrespective of the discipline in which they have obtained the four-year bachelor’s degree.