चर्चा मेंक्यों?
z 28 सितंबर, 2023 को राजस्थान के जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने हवामहल ज़ोन में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा
61 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कराए जा रहे 6 विकास एवं सौंदर्य कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
प्रमुख बिंदु
z इन विकास एवं सौंदर्य कार्यों में डिग्री कॉलेज, चिकित्सालय, अग्निशमन केंद्र, चौगान स्टेडियम एवं डेकोरेटिव लाइट्स के कार्य शामिल हैं।
z जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने संतोष कॉलोनी, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी में 13.86 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड
द्वारा नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया। डिग्री कॉलेज खुलने से अब इस क्षेत्र के सभी विधार्थियों
व उनके अभिभावकों को सहूलियत होगी।
इस कॉलेज का भूमि क्षेत्र न्यूनतम 13580 वर्ग मीटर है, जिसमें नए कॉलेज भवन का निर्माण, ऑडिटोरियम भवन का निर्माण एवं खेल
सुविधाओं का निर्माण किया गया है।
z हवा महल विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर स्मार्ट डेकोरेटिव पोल लगाने का कार्य 2.57 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा, जिसमें
9 मीटर एवं 5 मीटर ऊँचाई वाले डबल आर्म पोल लगाए जा रहे हैं। यह पोल जयपुर के हेरिटेज के अनुसार निर्मित करवाए गए हैं, जिससे
विद्युत का खर्च भी कम होगा।
परियोजना के अंतर्गत यह स्मार्ट डेकोरेटिव पोल जोरावर सिंह गेट से जल महल, झूलेलाल मंदिर से राजमल का तालाब, पर्यटन थाना से
काले हनुमान जी रोड, कर्बला दरगाह से पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे।
z 300 बेड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का निर्माण 44.61 करोड़ रुपए की लागत से 6000 वर्ग मीटर क्षेत्र में गणगौरी
बाज़ार में किया जा रहा है। इस अस्पताल भवन परिसर में अग्निशमन केंद्र का कार्य कर उसका लोकार्पण किया गया है।
z उक्त चिकित्सालय के होने से महिला रोग, कॉर्डियोलॉजी, अस्थि रोग, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, यूरोलॉजी, डेंटिस्ट्री के साथ आँख, नाक, गले व
अन्य विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का आमजन को लाभ मिल सकेगा।