

एसआई भर्ती परीक्षा- 2021 में नकल कर पास करने वाले11 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (SI) और एक कॉन्स्टेबल को शुक्रवारको जयपुर एसओजी कोर्ट ने जमानत दे दी। कोर्ट ने सुनवाईके दौरान पहले आरोपियों को जेल भेजने का ऑर्डर दिया था।सुनवाई के दौरान ट्रेनी एसआई ने आरोप लगाया था किएसओजी अफसरों ने उनकी पुरानी नोटबुक लाकर जबरनपैसों के लेन-देन के बारे में लिखवाया है। वहीं, जिनके पासपुरानी नोटबुक नहीं थी, उनसे खाली पेपर पर लिखवाया है।इसके साथ ही एसओजी ने मामले में एक हैंडलर संजय कुमारको भी गिरफ्तार किया है। संजय कुमार को भी शुक्रवारकोकोर्ट में पेश कर रिमांड किया गया। एसओजी के एडीजीवीके सिंह ने बताया- एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीकमामले में गुरुवार को चूरू के रहने वाले संजय कुमार कोगिरफ्तार किया गया है। आरोपी संजय कुमार पेपर लीक केमास्टरमाइंड यूनिक भांबू का हैंडलर है।एडीजी ने बताया- संजय कुमार का काम पेपर लीक के दौरानअपनी गाड़ी से अभ्यर्थियों को पेपर पहुंचाना और उसके बादकेंद्र पर पहुंचाने का काम था। इस दौरान वह ध्यान रखता थाकि कोई अभ्यर्थी पेपर के बारे में किसी और से बातचीत नहींकरे ।