Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

क्या गुजरात में फंस गई इस केंद्रीय मंत्री की सीट? कांग्रेस के प्रत्याशी से है सीधी टक्कर

FavoriteLoadingAdd to favorites

लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों का मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती चार जून को होगी। गुजरात की हाई-प्रोफाइल सीट राजकोट से बीजेपी ने इस बार मोहन कुंडारिया का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला को मौका दिया है। वहीं बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति तैयारी की है।

गुजरात की राजकोट लोकसभा सीट की गिनती हाई-प्रोफाइल सीटों में होती है। राजकोट से मोहनभाई कुंडारिया मौजूदा सांसद हैं। इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर है। मोहन कुंडारिया 2014 से लगातार सांसद हैं।

इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने राजकोट लोकसभा सीट से पुरुषोत्तम रुपाला को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने परेश धानानी को टिकट दिया है। इससे यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। पुरुषोत्तम रुपाला केंद्रीय मंत्री हैं।

राजकोट लोकसभा सीट पर इस बार तीसरे चरण यानी 07 मई को मतदान हुआ था। राजपूतों पर पुरुषोत्तम रुपाला के बयान से गुजरात में खूब सियासी हलचल मची थी। रुपाला के खिलाफ राजपूतों ने मोर्चा भी खोला था। ऐसे में देखना होगा किया क्या गुजरात में केंद्रीय मंत्री की इस फंस तो नहीं गई है।

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी हार

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मोहनभाई कुंडारिया ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कगथरा ललितभाई को हराया था।

इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता

इस लोकसभा सीट पर कुल 18,84,339 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 9,80,133 और महिला मतदाता 904188 हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top