अजमेर संभाग के केकड़ी जिला स्थित बिजयनगर और बांदनवाड़ा के बीच सिंगावल गांव में देश का पहला रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनकर तैयार है। छह करोड़ रुपए की लागत से बनाए इस ट्रेनिंग सेंटर में हैवी व लाइट व्हीकल्स के ड्राइवर्स को फ्रेशर, रिफ्रेशर सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। ऐसा होने से आदर्श ड्राइवर तैयार होंगे। ये यहां से प्रशिक्षण के बाद विदेशों में भी जा सकेंगे। केंद्र सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्रालय और राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी के सहयोग से पीपीपी मोड पर इस ट्रेनिंग सेंटर का संचालन होगा। ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया है। गडकरी ने 15 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आने का समय दिया है।