

कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के 3578 पदों की भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की दिनांक
27.12.2023 से 30.12.2023 तक आयोजित शारीरिक दक्षता /मापतौल (PET/
PST) परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों (बैण्ड कॉन्स्टेबल पद के आवेदकों के अतिरिक्त)
की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया समाप्त होने
के पश्चात् आयोजित किये जाने की चुनाव आयोग (सक्षम स्तर) द्वारा अनुमति प्रदान C
| की गई है। जिसके मध्यनजर उक्त परीक्षा दिनांक 13.06.2024 एवं 14.06.2024 को
प्रतिदिन दो पारियों में जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जावेगी ।
अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व ऑनलाईन प्रवेश पत्र ( Admit M
Card) विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in एवं https:// M
| recruitment2.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से कोई भी
प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस वेबसाईट को
अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चैक करते रहें।