Current Affairs For India & Rajasthan | Notes for Govt Job Exams

कर्मचारी चयन बोर्ड • भर्ती में बढ़ाए गए हैं पद

FavoriteLoadingAdd to favorites

अब रीओपन नहीं होगी आवेदन प्रक्रिया पद बढ़ाने के बाद भी नहीं बदलेगी संविदा नर्स और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की परीक्षा की तारीख एजुकेशन रिपोर्टर | जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संविदा नर्स भर्ती और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर होगी। बोर्ड ने भले ही इन भर्तियों में पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी हो, लेकिन इससे परीक्षा तिथि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दोनों भर्ती की परीक्षा 3 फरवरी को होगी। इन भर्तियों में आवेदन की प्रक्रिया भी रीओपन नहीं होगी। दोनों ही भर्तियों में 50 फीसदी से कम पदों की बढोतरी हुई है। अगर 50 फीसदी से अधिक पदों की बढ़ोतरी होती तो बोर्ड को आवेदन की प्रक्रिया रीओपन करनी पड़ती। ऐसा होने पर परीक्षा तिथि भी स्थगित होती। लेकिन दोनों ही भर्तियों में बढ़ाए गए पदों की संख्या 50 फीसदी से कम है। बोर्ड ने पिछले साल जुलाई में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2058 और संविदा नर्स के 1588 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। इन भर्तियों के लिए 10 जुलाई से 8 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। अब इनकी भर्ती परीक्षा 3 फरवरी को होनी है। सरकार ने एक दिन पहले ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती में 1000 और संविदा नर्स भर्ती में 750 पदों की बढ़ाए हैं। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 48.59% और संविदा नर्स के 47.22% पद बढ़ाए हैं। अगर बढ़ोतरी 50% या इससे अधिक होती तो आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू होती। अब बोर्ड एक संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा। जिसमें पदों का वर्गीकरण नए सिरे से होगा। अब महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3058 और नर्स के में 2338 पद हो गए हैं। संरक्षण अधिकारी भर्ती सीएचओ भर्ती परीक्षा भी होगी तय तिथि पर सीएचओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द हो गई थी। अब सरकार ने इसमें भी पद बढ़ाए हैं। पहले इस भर्ती में 3531 पद थे। अब इसमें 963 पद बढ़ाकर पदों की कुल संख्या 4494 कर दी है। लेकिन यह बढ़ोतरी भी 50 फीसदी से कम है। इसमें केवल 27.27 फीसदी ही पद बढ़ाए गए हैं। ऐसे में इस भर्ती में भी आवेदन रीओपन नहीं होंगे। बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने के बाद इस भर्ती की परीक्षा तिथि 3 मार्च तय कर रखी है। सरकार से लगातार इन तीनों भर्तियों में पद बढ़ाने की मांग कर रहे थे। भाजपा सरकार ने आते ही तीनों भर्तियों में पद बढाने की घोषणा कर दी। अब परीक्षा तिथियों में किसी प्रकार का बदलाव किए बिना नए अभ्यर्थियों को भी मौका देना चाहिए। – भरत बेनीवाल, अध्यक्ष, राष्ट्रीय रोजगार संघ तीनों ही भर्तियों में बढ़ाए गए पदों की संख्या 50 फीसदी से कम है। इसलिए आवेदन की प्रक्रिया रीओपन नहीं होगी। तीनों की परीक्षाएं भी निर्धारित तिथियों पर ही होगी। इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी जारी रखे। – आलोक राज, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड संरक्षण अधिकारी भर्ती: सोशल वर्क में 10 सवाल डिलीट पैरामेडिकल: 15 तक जयपुर| राजस्थान लोक सेवा जारी किया गया था। यह वही आयोग द्वारा महिला अधिकारिता विभाग में संरक्षण अधिकारी के 4 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की बुधवार को जारी कर दी। सोशल वर्क के पेपर में सबसे अधिक 10 प्रश्न डिलीट हुए। शेष अन्य पेपरों में 1 व 2 प्रश्न डिलीट किए गए। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्राप्तांक भी जारी किए हैं। परिणाम 13 दिसंबर को परीक्षा है जिसमें एक भी अभ्यर्थी न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित नहीं कर पाया था, इसलिए किसी का चयन नहीं हो सका था। अब आयोग ने फाइनल आंसर की जारी की है। पहला पेपर कामन पेपर यानी जनरल स्टडीज का हुआ था। इसमें 150 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें से प्रश्न संख्या 6 और प्रश्न संख्या 85 डिलीट किए गए हैं। पेपर सैकंड लॉ में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें से प्रश्न संख्या 104 डिलीट किया गया है। सोशल वर्क के पेपर में प्रश्न संख्या 17, 18, 61, 63, 112, 123, 130, 131, 137 और 144 डिलीट किए गए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्राप्तांक भी जारी किए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि अपलोड करके अपने प्राप्तांक देख सकेगा। भर सकेंगे विकल्प पत्र राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल ने पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी काउंसलिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए स्टूडेंट्स को विकल्प पत्र भरने का एक मौका दिया है। 12 से 15 जनवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र भरे जा सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को 18 जनवरी को कॉलेज आवंटित किया जाएगा तथा 18 से 22 के बीच कालेज में उपस्थिति देनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top