एसओजी ने 15 और ट्रेनी SI पकड़े, पूछा तोबता नहीं पाए… परीक्षा किस सेंटर पर दी थीभास्कर न्यूज | जयपुरएसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक और डमी अभ्यर्थी बैठानेके मामले में एसओजी मंगलवारको राजस्थान पुलिस एकेडमी से15 ट्रेनी एसआई को पूछताछ केलिए मुख्यालय लेकर गई। इनमें2 महिला एसआई हैं और 8 टॉप-100 में शामिल हैं। इनमें से 8को यह भी पता नहीं कि उनकासेंटर कहां आया था। इनमें सेएक ट्रेनी एसआई तो बेंगलुरु मेंकपड़े की दुकान पर काम करताथा। उसका सेंटर कहां आयाथा, उसे पता नहीं है। अन्य ट्रेनीएसआई भी पूछताछ में परीक्षासंबंधी जानकारियां नहीं दे पाए।ऐसे में आशंका है कि उन्होंनेलीक पेपर से परीक्षा दी या डमीअभ्यर्थी बैठाए थे। इन संदिग्धट्रेनी एसआई की रैंक 3, 6, 8,13, 28, 47, 55, 91, 147,346 व 411 बताई जा रही है।एसओजी एटीएस के एडीजीवीके सिंह ने बताया कि पूछताछपूरी होने पर इन एसआई कीगिरफ्तारी भी संभव है। इससेपहले एसओजी ने 4 मार्च कोआरपीए से 12, सांचौर वकिशनगढ़ से 1-1 ट्रेनी एसआईको गिरफ्तार किया था। 12 मार्चको दो बहनों व उनकी बुआ कीनातिन को गिरफ्तार किया था ।चयनित 2 एसआई ट्रेनिंग पर नहींपहुंचे थे। इस प्रकार 19 एसआईकी गिरफ्तारी हो चुकी, जिनमें 9महिला एसआई हैं। आरपीएससी ने जिस पेपर से परीक्षा ली,उसी से एसओजी ने ली तो इंटरव्यू केलिए जरूरी 400 में से 233 नंबर भीनहीं आए। ऐसे में 110 एसआई रडारRPSC RESULTनरेशकुमार पहली रैंकहिंदी में 165 नंबर। जीके में 186 नंबरकुल 400 में से 351 अंक प्राप्त किए।करण पाल गोदारा 22वीं रैंकहिंदी में 179 व जीके में 165 नंबर यानीकुल 400 में से 344 अंक प्राप्त किए थे।प्रेमसुखी- 72 वीं रैंकहिंदी में 171 व जीके में 165 नंबर यानीकुल 400 में से 336 अंक प्राप्त किए थे।गोपीराम जांगू – 135 वीं रैंकहिंदी में 164 व जीके में 163 नंबर। यानीकुल 400 में से 327 अंक प्राप्त किए थे।अशोक सिंह नाथावत- 35वीं रैंकहिंदी में 172 व जीके में 167 नंबर यानीकुल 400 में से 339 अंक प्राप्त किए थे।एकता – 123वीं रैंकहिंदी में 156 व जीके में 163 नंबर यानीकुल 400 में से 319 अंक प्राप्त किए थे।भगवती 298वीं रैंकहिंदी में 169 व जीके में 141 नंबर यानीकुल 400 में से 310 अंक प्राप्त किए थे।चंचल-372हिंदी में 151 व जीके में 157 नंबर यानीकुल 400 में से 308 अंक प्राप्त किए थे।पर हैं। आरपीएससी में इन्हें 75 से 80%बइन 15 एसआई में से अधिकतर के करीब40% नंबर मिले। टॉपर नरेश को तब 351नंबर मिले थे, अब 218 मिले हैं। जबकिएसओजी ने निगेटिव मार्किंग नहीं की थी।SOG RESULTनरेश कुमार डिसक्वालिफाइड हिंदी में 98 नंबर। जीके में 120 नंबर कुल400 नंबर में से 218 नंबर ही ले पाया।करण पाल गोदारा डिसक्वालिफाइड हिंदी में 96 नंबर व जीके में 70 नंबरयानी 400 में से 166 नंबर ही ला पाया ।प्रेमसुखी- डिसक्वालिफाइड हिंदी में 100 नंबर व जीके में 60 नंबरयानी 400 में से 160 नंबर ही प्राप्त किएगोपीराम जांगू – डिसक्वालिफाइड हिंदी में 80 और जीके में 100 नंबर यानीकुल 400 में से 180 नंबर ही ले पाया है।अशोक सिंह नाथावत- डिसक्वालिफाइड हिंदी में 60 और जीके में 78 नंबर यानीकुल 400 में से 138 नंबर ही ले पाया है।एकता – डिसक्वालिफाइड हिंदी में 70 और जीके में 80 नंबर यानीकुल 400 में से 150 नंबर ही ला पाई है।भगवती डिसक्वालिफाइड हिंदी में 72 और जीके में 70 नंबर यानीकुल 400 में से 142 नंबर ही ला पाई है।चंचल डिसक्वालिफाइ हिंदी में 90 और जीके में 96 नंबर यानीकुल 400 में से 186 नंबर ही ला पाई है।भास्कर ब्रेकिंगवनपाल भर्ती पर भी पेपर लीक का सायाविभाग ने जांच के लिए लिखामहेश शर्मा | जयपुरअब वन विभाग ने वननपाल,वनरक्षक भर्ती परीक्षा- 2020 मेंउन्हीं के प्रशिक्षुवनपालद्वारापेपर लीक कीआशंका जताईहै। विभागआरोपी भाम्बू ने एसओजीसे इसकी जांच के लिए लिखाहै। दरअसल, विभाग में प्रशिक्षुवनपाल यूनिक भाम्बू 19 फरवरी2024 को ट्रेनिंग छोड़कर गायब होगया था। विभाग को पता चला किउसका नाम कनिष्ठ अभियंता भर्तीपरीक्षा (जेईएन) के पेपरलीक मेंसामने आया है। उसके विदेश भागजाने की आशंका है।करीब महीनेभर चली प्रक्रियाके बाद मंगलवार को वन विभागने उसे टर्मिनेट करने का निर्णयलिया है। साथ ही राज्य सरकारको 2020 की भर्ती परीक्षा में पेपरलीक की जांच कराने की सिफारिशकी है। मालूम हो कि वनरक्षक भर्तीमें एक पारी का पेपर लीक हुआथा। इसके बाद दोबारा एग्जामलिया गया था।