पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा में 176 पदों के लिए लगभग 1, 14, 000 आवेदन प्राप्त हुए। क्योंकि ये CET based एग्जाम है, इन में से रिक्तियां के 15 गुना के हिसाब से लगभग 3000 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। परीक्षा 7 सितंबर को होगी। तैयारी करें।