

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी (मेडिसन, डेंटिस्ट्री और फॉर्मेसी) में प्रवेश लेने वालों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी तक कर सकते हैं। नॉन रिफंडेबल फीस सामान्य कैटेगरी वालों की 5 हजार रुपए और आरक्षित कैटेगरी की 2500 रुपए रखी है। प्रवेश टेस्ट के जरिए होगा और यह 100 अंक का होगा। जिसमें सामान्य विषय के 50 प्रश्न और पीजी – स्पेशलिस्ट विषय के 50 प्रश्न होंगे। विस्तृत जानकारी आरयूएचएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
